पटनाः बिहार के खिलाड़ी ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 56 रन बना कर पांच मैचों की टी 20 श्रृंखला में भारत की वापसी में अहम भूमिका निभाई. ईशान किशन को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार बधाइयां मिल रही है. इसी क्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा क्रिकेटर को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है.
'युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से गौरवान्वित'
राज्यपाल ने कहा कि इस युवा क्रिकेटर ने टी-20 के पहले मुकाबले में ही 56 रनों की आतिशी बल्लेबाजी से भारत को विजय दिलाते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. ईशान के प्रदर्शन से युवा खिलाड़ी भी प्रेरणा ग्रहण करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री ने भी फोन कर ईशान के पिता को बधाई दी और कहा कि बिहार ही नहीं पूरा देश युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से गौरवान्वित है.
ये भी पढ़ेः होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू
विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कान
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ईशान किशन के पिता से अपने आवास पर मुलाकात करके उन्हें बधाई दी. संजय झा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हुए कहा कि अपने पहले ही टी-20 में 32 गेंदों पर मैच जिताऊ पारी ने विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कान ला दी है और हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.