पटना: बंद पड़े शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर बहुत जल्द बिहार सरकार नये दिशा निर्देश दे सकती है. गुरुवार को इस संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक के दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग खोलने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
सीएम को दी जाएगी शिक्षण संस्थानों की तैयारियों की जानकारी
कोरोनावायरस के शैक्षणिक जगत पर गहरे प्रभाव के बाद हाल के दिनों में कोचिंग संस्थानों और निजी स्कूल के संगठनों द्वारा लगातार राज्य सरकार से स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने की मांग की जा रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग में कई ज्ञापन भी सौंपे गए हैं. जिसके बाद आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई. गुरुवार को हुए बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा विभाग के साथ-साथ सभी विभागों के प्रधान सचिव शामिल हुए थे. हालांकि इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. अब सीएम के सामने प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा.
बिहार सरकार नई गाइडलाइन कर सकती है जारी
शैक्षणिक संस्थानों के सुरक्षित संचालन की संभावनाओं के मद्देनजर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. बैठक के दौरान शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के पूर्व की तैयारियों, सुरक्षित संचालन, कोरोना एसओपी के पालन में क्या एहतियात बरतने होंगे, इस पर गंभीर चर्चा हुई. शैक्षणिक संस्थान खोलने के पहले इसके लिए अलग से विस्तृत गाइडलाइन बनाने के सुझाव पर भी अमल किया गया. सरकार शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के बाद विभागों की जिम्मेदारी भी तय करेगी.