ETV Bharat / state

हड़ताली शिक्षकों पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट, 24 अप्रैल को होगी महत्वपूर्ण बैठक - education department news

बिहार शिक्षा विभाग ने हड़ताल पर गए शिक्षकों की लिस्ट तलब की है. इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ 24 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी होनी है.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 3:22 PM IST

पटना: शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिलों में हड़ताल पर रहने वाले शिक्षकों की लिस्ट तलब की है. जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ 24 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग होनी है. जिसमें शिक्षकों के हड़ताल और बिहार में खुलने वाले नए स्कूलों पर चर्चा होने की संभावना है.

दरअसल, बीते 17 फरवरी से बिहार के लाखों शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल खत्म करने को लेकर लगातार शिक्षक संघ सरकार से पत्राचार कर रहा है. लेकिन, सरकार ने अब तक इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. हालांकि, कई बार शिक्षा मंत्री ने हड़ताली शिक्षकों से हड़ताल से वापस लौटने की अपील जरूर की है.

सरकार ने दिए हैं कई निर्देश
शिक्षकों की हड़ताल को खत्म करने के लिए सरकार ने कई बार कोशिश की. शिक्षा विभाग ने हड़ताली शिक्षकों को काम पर लौटने के लिए व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए ज्वाइन करने की सुविधा भी दी थी. हालांकि, अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के हालिया आदेश के मुताबिक अब जो भी शिक्षक हड़ताल से लौटकर ज्वाइन करना चाहते हैं, वे अपने मुख्यालय में संबंधित पदाधिकारी को लिखित पत्र देकर ज्वाइन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें खुद उपस्थित होना जरूरी है.

24 तारीख को होनी है मीटिंग
24 अप्रैल को होने वाली मीटिंग के बारे में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि शिक्षकों की हड़ताल से परेशान सरकार अब सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के जरिए हड़ताली शिक्षकों की संख्या जानना चाहती है. इसके लिए उनसे रिपोर्ट मांगी गई है. प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार की लगातार कोशिशों के बावजूद हड़ताल पर गए शिक्षक वापस लौटने को तैयार नहीं हैं, जो शिक्षक हड़ताल से वापस लौटे भी थे, उन्होंने फिर से संबंधित अधिकारी को पत्र देकर हड़ताल पर जाने की सूचना दे दी.

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने दी जानकारी
24 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक करेंगे. इस बारे में शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि जो नए 2950 स्कूल बिहार में खुलने हैं. उसकी तैयारियों को लेकर विभाग में बैठक होनी है. यह सभी स्कूल अप्रैल में ही खुलने थे. लेकिन, लॉकडाउन होने की वजह से इसमें देरी हुई है. सरकार ये जानना चाहती है कि नए खुलने वाले स्कूलों की तैयारी की स्थिति क्या है. इसके साथ ही हम यह भी जानना चाहते हैं कि कुल कितने शिक्षक हड़ताल पर हैं.

मध्य स्कूलों को किया जा रहा अपग्रेड
बता दें कि बिहार में 2950 मध्य स्कूलों को अपग्रेड करके माध्यमिक स्कूलों में बदला जा रहा है. इसके लिए व्यापक तैयारियां चल रही थी. लेकिन, लॉकडाउन होने की वजह से सरकार की तैयारियों पर विराम लग गया. अब जब ग्रामीण इलाकों में और शिक्षा विभाग के कार्यालयों में काम शुरू हो गया है तब सरकार जल्द से जल्द स्कूलों में चल रहे काम और फर्नीचर आदि की खरीद प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में हड़ताली शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार आगे की रणनीति तय कर सकती है.

पटना: शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिलों में हड़ताल पर रहने वाले शिक्षकों की लिस्ट तलब की है. जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ 24 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग होनी है. जिसमें शिक्षकों के हड़ताल और बिहार में खुलने वाले नए स्कूलों पर चर्चा होने की संभावना है.

दरअसल, बीते 17 फरवरी से बिहार के लाखों शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल खत्म करने को लेकर लगातार शिक्षक संघ सरकार से पत्राचार कर रहा है. लेकिन, सरकार ने अब तक इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. हालांकि, कई बार शिक्षा मंत्री ने हड़ताली शिक्षकों से हड़ताल से वापस लौटने की अपील जरूर की है.

सरकार ने दिए हैं कई निर्देश
शिक्षकों की हड़ताल को खत्म करने के लिए सरकार ने कई बार कोशिश की. शिक्षा विभाग ने हड़ताली शिक्षकों को काम पर लौटने के लिए व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए ज्वाइन करने की सुविधा भी दी थी. हालांकि, अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के हालिया आदेश के मुताबिक अब जो भी शिक्षक हड़ताल से लौटकर ज्वाइन करना चाहते हैं, वे अपने मुख्यालय में संबंधित पदाधिकारी को लिखित पत्र देकर ज्वाइन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें खुद उपस्थित होना जरूरी है.

24 तारीख को होनी है मीटिंग
24 अप्रैल को होने वाली मीटिंग के बारे में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि शिक्षकों की हड़ताल से परेशान सरकार अब सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के जरिए हड़ताली शिक्षकों की संख्या जानना चाहती है. इसके लिए उनसे रिपोर्ट मांगी गई है. प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार की लगातार कोशिशों के बावजूद हड़ताल पर गए शिक्षक वापस लौटने को तैयार नहीं हैं, जो शिक्षक हड़ताल से वापस लौटे भी थे, उन्होंने फिर से संबंधित अधिकारी को पत्र देकर हड़ताल पर जाने की सूचना दे दी.

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने दी जानकारी
24 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक करेंगे. इस बारे में शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि जो नए 2950 स्कूल बिहार में खुलने हैं. उसकी तैयारियों को लेकर विभाग में बैठक होनी है. यह सभी स्कूल अप्रैल में ही खुलने थे. लेकिन, लॉकडाउन होने की वजह से इसमें देरी हुई है. सरकार ये जानना चाहती है कि नए खुलने वाले स्कूलों की तैयारी की स्थिति क्या है. इसके साथ ही हम यह भी जानना चाहते हैं कि कुल कितने शिक्षक हड़ताल पर हैं.

मध्य स्कूलों को किया जा रहा अपग्रेड
बता दें कि बिहार में 2950 मध्य स्कूलों को अपग्रेड करके माध्यमिक स्कूलों में बदला जा रहा है. इसके लिए व्यापक तैयारियां चल रही थी. लेकिन, लॉकडाउन होने की वजह से सरकार की तैयारियों पर विराम लग गया. अब जब ग्रामीण इलाकों में और शिक्षा विभाग के कार्यालयों में काम शुरू हो गया है तब सरकार जल्द से जल्द स्कूलों में चल रहे काम और फर्नीचर आदि की खरीद प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में हड़ताली शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार आगे की रणनीति तय कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.