ETV Bharat / state

36 लाख परिवारों को राशन कार्ड देने की तैयारी में सरकार : पंकज पाल - government preparing to give ration card to 36 lakh families

खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि वैसे आवेदन जो छोटे-छोटे कारणों से अस्वीकृत कर दिए गए थे, उन्हें सुधार कर स्वीकृत किए जाने का निर्देश सभी जिलों को दे दिया गया है. अगर आवेदनों में किसी तरह के कागजातों की कमी है. तो उसे पूरा कर उन्हें राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा.

36 lakh families
36 lakh families
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 10:19 AM IST

पटनाः कोरोना वायरस से बिगड़े हालात के बीच राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है. तकरीबन 36 लाख परिवारों को नया राशन कार्ड निर्गत करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग अगले 3 से 4 दिनों में जांच की प्रक्रिया पूरी कर लेगा. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व में करीब 47 लाख 44 हजार आवेदन आए थे. जिनमें 11 लाख स्वीकृत हुए थे. लेकिन वर्तमान में आपात की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि तकरीबन 36 लाख 40 हजार अस्वीकृत आवेदनों की पुनः जांच कर उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराया जाए.

गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत
पंकज कुमार पाल ने बताया कि वैसे आवेदन जो छोटे-छोटे कारणों से अस्वीकृत कर दिए गए थे. उन्हें सुधार कर स्वीकृत किए जाने का निर्देश सभी जिलों को दे दिया गया है. अगर आवेदनों में किसी तरह के कागजातों की कमी है. तो उसे पूरा कर उन्हें राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा.

देखे पूरी रिपोर्ट

मामलों का जल्द होगा निष्पादन
वहीं, पंकज कुमार ने यह भी बताया कि जो लोग अपात्र है, वे अपात्र ही रहेंगे. लेकिन जिनके आवेदनों में थोड़ी-बहुत त्रुटियां हैं. उसे सुधार कर जल्द से जल्द राशन कार्ड निर्गत कराया जाएगा. जो लोग एक ही परिवार के होने के बावजूद अलग घरों में रहते हैं और राशन अलग से कार्ड जाते है. ऐसे मामलों की अनुमंडल के स्तर पर समीक्षा की गई है. समीक्षा के बाद सभी जिलों के अधिकारियों से बातचीत कर इस तरह के मामलों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है.

जल्द कराया जाएगा राशन कार्ड मुहैया
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कई लोगों की ओर से राशन कार्ड के लिए आवेदन कई जगहों पर दिए गए हैं. जिसके कारण डबलिंग होने की परेशानी हो सकती है. इसकी भी समीक्षा की जाएगी और जल्द से जल्द राशन कार्ड मुहैया कराया जायेगा.

पटनाः कोरोना वायरस से बिगड़े हालात के बीच राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है. तकरीबन 36 लाख परिवारों को नया राशन कार्ड निर्गत करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग अगले 3 से 4 दिनों में जांच की प्रक्रिया पूरी कर लेगा. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व में करीब 47 लाख 44 हजार आवेदन आए थे. जिनमें 11 लाख स्वीकृत हुए थे. लेकिन वर्तमान में आपात की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि तकरीबन 36 लाख 40 हजार अस्वीकृत आवेदनों की पुनः जांच कर उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराया जाए.

गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत
पंकज कुमार पाल ने बताया कि वैसे आवेदन जो छोटे-छोटे कारणों से अस्वीकृत कर दिए गए थे. उन्हें सुधार कर स्वीकृत किए जाने का निर्देश सभी जिलों को दे दिया गया है. अगर आवेदनों में किसी तरह के कागजातों की कमी है. तो उसे पूरा कर उन्हें राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा.

देखे पूरी रिपोर्ट

मामलों का जल्द होगा निष्पादन
वहीं, पंकज कुमार ने यह भी बताया कि जो लोग अपात्र है, वे अपात्र ही रहेंगे. लेकिन जिनके आवेदनों में थोड़ी-बहुत त्रुटियां हैं. उसे सुधार कर जल्द से जल्द राशन कार्ड निर्गत कराया जाएगा. जो लोग एक ही परिवार के होने के बावजूद अलग घरों में रहते हैं और राशन अलग से कार्ड जाते है. ऐसे मामलों की अनुमंडल के स्तर पर समीक्षा की गई है. समीक्षा के बाद सभी जिलों के अधिकारियों से बातचीत कर इस तरह के मामलों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है.

जल्द कराया जाएगा राशन कार्ड मुहैया
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कई लोगों की ओर से राशन कार्ड के लिए आवेदन कई जगहों पर दिए गए हैं. जिसके कारण डबलिंग होने की परेशानी हो सकती है. इसकी भी समीक्षा की जाएगी और जल्द से जल्द राशन कार्ड मुहैया कराया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.