पटनाः कोरोना संक्रमण (corona infection) की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग पर आंकड़े छुपाने के खूब आरोप लगे. एक बार फिर से जब प्रदेश में जब कोरोना का मामला बढ़ने लगा है तो स्वास्थ्य विभाग(health Department) सही आंकड़े पेश नहीं कर रहा है. एक्टिव मामलों को दबाया जा रहा है और आंकड़ों को दबाकर सरकार यह दिखाने की कोशिश में है कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी में दो दिनों में मिले 46 कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
दरअसल प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है और इसको लेकर अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में लोग पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश में पहुंचने लगे हैं. मधुबनी जिले की बात करें तो बीते 3 दिन में 73 एक्टिव मामले मिले है. मधुबनी स्टेशन पर सोमवार को 152 यात्री स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से उतरे जिनमें से 30 कोरोना से संक्रमित मिले. 18 सितंबर शनिवार के दिन 8 लोग संक्रमित मिले. 19 सितंबर रविवार को भी बाहर से आए लोगों में करोना जांच के दौरान 35 लोग संक्रमित मिले जबकि सरकारी आंकड़ों में 19 सितंबर को मधुबनी में संक्रमितों की संख्या 14 दिखाई गई है.
-
बिहार में विगत 24 घंटे में 08 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,16,173 एवं रिकवरी दर 98.65 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 68 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में विगत 24 घंटे में 08 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,16,173 एवं रिकवरी दर 98.65 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 68 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) September 20, 2021बिहार में विगत 24 घंटे में 08 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,16,173 एवं रिकवरी दर 98.65 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 68 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) September 20, 2021
वहीं, अगर बात करें तो स्वास्थ विभाग जो हर रोज टि्वटर पर कोरोना का आंकड़ा जारी करता है. उसमें शनिवार 18 सितंबर को प्रदेश भर में कुल 10 नए संक्रमित के आंकड़े दिए. मधुबनी में नए संक्रमितों के आंकड़े दो बताए गए. रविवार 19 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि इस दिन प्रदेश भर में सिर्फ 13 नए संक्रमित मिले हैं और मधुबनी में नए संक्रमित की संख्या 8 बताई गई. एक बार फिर 20 सितंबर सोमवार के दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रदेश भर में नए संक्रमित की संख्या कुल 7 बताई गई और मधुबनी में इसकी संख्या 1 बताई गई.
सोमवार को पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव मामलों की संख्या 68 दिखाई गई. जबकि अकेले मधुबनी जिले में ही 3 दिन में 73 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्मंरी मंगल पांडेय ने भी ट्वीट कर कहा है कि बिहार में 24 घंटे में 08 मरीज स्वस्थ हुए. कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 7,16,173 पंहुच गया है. रिकवरी दर 98.65 प्रतिशत है और राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 68 हैं.
-
"बिहार में कोरोना जांच की संख्या पहुंची 04 करोड़ 47 लाख से ज्यादा"
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिछले 24 घंटे में 1 लाख 28 हजार 964 जांच की गई।
बिहार में अभी तक कुल 04 करोड़ 47 लाख 31 हजार 032 जांच की जा चुकी हैं ... pic.twitter.com/kM8CIsLwiF
">"बिहार में कोरोना जांच की संख्या पहुंची 04 करोड़ 47 लाख से ज्यादा"
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) September 20, 2021
पिछले 24 घंटे में 1 लाख 28 हजार 964 जांच की गई।
बिहार में अभी तक कुल 04 करोड़ 47 लाख 31 हजार 032 जांच की जा चुकी हैं ... pic.twitter.com/kM8CIsLwiF"बिहार में कोरोना जांच की संख्या पहुंची 04 करोड़ 47 लाख से ज्यादा"
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) September 20, 2021
पिछले 24 घंटे में 1 लाख 28 हजार 964 जांच की गई।
बिहार में अभी तक कुल 04 करोड़ 47 लाख 31 हजार 032 जांच की जा चुकी हैं ... pic.twitter.com/kM8CIsLwiF
ये भी पढ़ेंः बिहार में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण जवाब है उन लोगों को जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे: मंगल पांडेय
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,28,964🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,16,173 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 68 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.65 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/MpQiTQsaPX
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 20, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,28,964🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,16,173 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 68 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.65 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/MpQiTQsaPX#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 20, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,28,964🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,16,173 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 68 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.65 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/MpQiTQsaPX
बता दें कि पंचायत चुनाव सिर पर है और कोरोना के मामले धीरे- धारे बढ़ने लगे हैं. ऐसे में कोरोना के आंकड़ों को छुपाकर सरकार ये दिखाने की कोशिश कर रही है कि पंचायत चुनाव के सुरक्षित आयोजन में कोई दिक्कत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार इन 3 दिनों में सिर्फ 30 नए मरीज पूरे प्रदेश में मिले हैं. जबकि अकेले मधुबनी जिले में ही 3 दिन में 73 मामले सामने आए हैं.