पटना: कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बाद पूरे राज्य में लॉक डाउन लागू है. इसी बीच किसानों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब खेतों में फसल कटाई के लिए किसान और मजदूर काम कर सकेंगे. यह जानकारी कृषि विभाग के सचिव एन. सरवनन ने दी है.
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में फसल कटाई को लेकर के भी कई परेशानियां थी. चूंकि, राज्य में फसल कटाई का वक्त है, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि अब फसलों की कटाई शुरू कर दी जाएगी.
एन. सरवनन ने कहा कि सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा किसानों को मशीन का प्रयोग संभलकर करने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की सभी खाद और संबंधित दुकानें खोलने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इससे जुड़ी किसी भी तरह की समस्या ना हो सरकार पूरी निगरानी रख रही है.
कृषि सचिव ने जारी किया आदेश
कृषि विभाग के सचिव एन. सरवनन ने यह भी बताया कि पशु चारा की दुकानों को खोलने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं पशु, मुर्गी और मछलियों के चारे को लाने ले जाने के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जा रही है. कृषि विभाग ने सभी जिलों में मांस और मछली की दुकानों को भी खोलने का आदेश दे दिया है.