पटना: बिहार में कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. विपक्ष की मांग है कि सभी जिलों में हुए कोरोना टेस्ट की जांच की जाए. रालोसपा प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार लोगों की जान से खेल रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार: कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी! सिविल सर्जन समेत 10 अफसर सस्पेंड
रालोसपा प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा है कि शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ वर्तमान सरकार खिलवाड़ कर रही है. यही कारण है कि कोरोना जैसी महामारी की जांच में फर्जीवाड़ा हुआ है. यह ठीक नहीं है. आम आदमी विश्वास के साथ कोरोना टेस्ट करवाता था, लेकिन जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं इसमें अधिकारियों की लापरवाही नजर आ रही है. एक जिलों में ही नहीं सभी जिलों में ऐसा हुआ है. सरकार को चाहिए कि सभी जिलों में इस मामले की सघनता से जांच कराए और दोषियों पर कार्रवाई करे.
उपकरण खरीद में हुई गड़बड़ी
फजल इमाम ने आरोप लगाया कि पूरे देश में भाजपा शासित राज्यों में कोरोना जांच से लेकर उपकरण खरीद के मामले में काफी गड़बड़ियां हुईं हैं. ये गड़बड़ियां अब सामने आने लगी हैं. आम आदमी महामारी झेल रहा था तब सरकारी अधिकारी घोटाला करने में लगे थे.
"कोरोना की जांच में गड़बड़ी की गई. टेस्ट किट और अन्य उपकरण खरीद में भी गड़बड़ी की बातें सामने आ रहीं हैं. जांच के दौरान जो कोरोना निगेटिव थे उन्हें पॉजिटिव बताया गया और जो पॉजिटिव थे उन्हें निगेटिव. सरकार लोगों की जान से खेल रही है. हमारी राज्य सरकार से मांग है कि बिहार के हर जिले में कोरोना टेस्ट और उपकरण खरीद की जांच कराई जाए."- फजल इमाम मल्लिक, रालोसपा प्रवक्ता