पटना: बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री जिवेश कुमार (Minister Jeevesh Kumar Mishra) ने पटना के सभी महत्वपूर्ण पार्कों के साथ सरकारी भवन वाले सभी महत्वपूर्ण संस्थानों में वाईफाई की सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया है. 8 जुलाई को उनकी अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक हुई जिसमें ये निर्देश दिया गया. बैठक में मंत्री की ओर से सूचना प्रावैधिकी विभाग में चल रहे प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा बैठक में सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार की ओर से किए जा रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें-'युवा भ्रम से बाहर निकल चुके हैं, आंदोलन फेल हो गया है', RJD के राजभवन मार्च पर बोले जीवेश मिश्रा
डाटा सेंटर SDC-2 के शुभारंभ पर भी हुई चर्चा: मंत्री जीवेश कुमार ने बिहार में बनने वाले उत्तर भारत के सबसे बड़े डाटा सेंटर SDC-2 के शुभारंभ को लेकर विस्तृत चर्चा की. कोविड महामारी की वजह से इसके शुभारंभ में हुए विलंब के बाद फिर से विभाग की ओर से इस वर्ष में डाटा सेंटर को शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है. बैठक में इसकी विस्तृत समीक्षा की गई है. साथ ही मंत्री ने दरभंगा और भागलपुर में चालू होने वाले STPI सेंटर को इस वर्ष अक्टूबर के पहले हर हालत में शुरू कराने का निर्देश दिया. साथ ही साथ पटना में जो 1 लाख स्क्वायर फीट का एक्सटेंशन किया जा रहा है, उसको भी ससमय प्रारंभ किया जाए.
नए इंक्यूबेशन सेंटर के निर्माण के लिए भी निर्देश जारी: समीक्षा बैठक में मंत्री ने BIT मेसरा के सहयोग से बनने वाले नए इंक्यूबेशन सेंटर के निर्माण की राशि समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की और इसको लेकर जरूरी निर्देश दिए. यह आने वाले दिनों में स्टार्टअप के क्षेत्र में करियर की तलाश करने वाले युवाओं के लिए नए अवसर सृजित करेगा. साथ ही IIT पटना के सहयोग से चल रहे इंक्यूबेशन सेंटर से स्टार्ट अप का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस पर विस्तृत चर्चा हुई. दलित समाज, अल्पसंख्यक समाज और अत्यंत पिछड़े वर्ग के इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले बच्चों को CDAC की मदद से प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी गई थी.
पटना CDAC ने पहले 106 बच्चों को ट्रेनिंग दी थी, जिसमें शत प्रतिशत बच्चों प्लेसमेंट मिली. इसको देखते हुए मंत्री ने CDAC को इस योजना को आगे बिहार के 3 इंजीनियरिंग कॉलेज में विस्तारित करने का निर्देश दिया है, जो दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होगा और 10 हजार बच्चों को ऐसे कोर्स का लाभ मिलेगा. उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर रोजगार मिल सके. वहीं इस बैठक में विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, विशेष सचिव आईटी अरविंद चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी विशाल आनंद, विभाग के सभी कंसल्टेंट और बेलट्रॉन के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-'तेजस्वी पहले अपने माता पिता का 15 साल का रिपोर्ट कार्ड लाएं, फिर हमारा 17 साल का रिपोर्ट कार्ड करें पेश'