पटना: मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में विभिन्न कॉरपोरेशनों की ओर से 54 करोड़ रुपये की सहयोग राशि दी गई है. इसमें बिहार बिहार रोड डेवलपमेंट की और से 10 करोड़ की राशि दी गई है.
यह भी पढ़ें: होली से पहले Good News: संविदा पर बहाल कर्मियों का बढ़ा वेतन
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेक सौंपा. इस मौके पर विभाग के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. खास बात यह है कि पथ निर्माण विभाग का वर्ष 2020-21 में टर्नओवर 2450 करोड़ रुपये का है, विभाग को इस बार नेट 32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
इन विभागों ने दी सहयोग राशि
बिहार पुल निर्माण निगम ने भी 10 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी.
बिहार अर्बन डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन ने 3 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी.
बिहार इसके हाउसिंग बोर्ड ने 2 करोड़ की राशि दी.
बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने 3 करोड़ रुपये का सहयोग दिया.
बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने 5 करोड़ रुपये दिया.
बिहार स्टेट एजुकेशन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 2 करोड़ रुपये की राशि दी.
बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने 2 करोड़ दिया.
बिहार स्टेट बिल्डिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 5 करोड़ रुपये दिया.
बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्राट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 12 करोड़ रुपये दिया.
विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा विभाग के कॉर्पोरेशन की तरफ से मुख्यमंत्री को चेक दिया.