गोपालगंज : जिले के विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र विनोद मटिहानिया गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे को जहरीले सर्प ने डंस लिया (venomous snake bite). सर्प के डंसते ही बच्चा अचेत हो गया. परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है. वे बच्चे के साथ ही जहरीले सांप को भी अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंचे हैं, जिसे देखने वालों की भीड़ लगी हुई है.
परिजनों के साथ भोलेनाथ को जलार्पण करने गया था बच्चा : दरअसल विनोद मटिहानिया गांव के रहने वाले देवता महतो का 12 वर्षीय बेटा अपने परिजनों के साथ कर्तानाथ धाम भगवान भोले नाथ को जलार्पण करने गया था. इसी बीच वह गंडक नदी से नहाकर जब बाहर निकला, तभी एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया और उसके बाद सांप नदी में छलांग लगा दिया. इसे देख बच्चे के एक रिश्तेदार ने भी नदी में छलांग दी और सांप को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें :- सर्पदंश से महिला को मरा समझकर फिर भी ले गए अस्पताल, 'धरती के भगवान' ने इस तरह बचाई जान
गमछे में बांध कर सांप को लेकर पहुंचा अस्पताल: अपने गमछे में बांध कर सांप को बच्चे के साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने पकड़े गए सांप को डॉक्टर को दिखाया. सदर अस्पताल में परिजन जो सांप लाए थे उस सांप को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिलहाल बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें :- खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डसा, जिंदा प्लास्टिक में बंद कर पहुंची अस्पताल, देखें VIDEO