पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. बीती रात अगमकुआं आरओबी रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात बदमाशों ने रेलवे के गार्ड को गोली मार दी. गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका नाम सचिन कुमार बताया जा रहा है. सचिन भारतीय रेलवे में मालगाड़ी के गार्ड के रूप में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि मालगाड़ी के गार्ड ने अपराधियों को माल ट्रेन में लूट (Attempt To Rob Goods Train In Patna) करने से रोका था.
ये भी पढ़ें- Patna News: ढाई करोड़ के Gold के साथ तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, पावर बैंक में छुपा रखा था सोना
मालगाड़ी के गार्ड को मारी गोली : मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी को लूटने की फिराक में आए बदमाशों का गार्ड ने विरोध किया था. जिसपर अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी. बता दें कि आउटर सिग्नल पर मालगाड़ी रुकी हुई थी. तभी हथियारबंद अज्ञात बदमाश पहुंचे और मालगाड़ी में लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. जब इसका सचिन ने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी.
लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली: मालगाड़ी हावड़ा के रूट पर जा रही थी. गुलजारबाग के आरओबी रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी में घुसे और गार्ड को बंधक बनाकर गोली मार दी. जानकारी ये भी मिल रही है कि अपराधियों ने बंधक बनाने के बाद वैगन में लूटपाट की कोशिश की. जब सचिन विरोध करने लगे तो बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाश कौन थे अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. रेलवे की ओर से अभी इस वारदात पर बयान आना बाकी है.
कौन थे बदमाश? : इस मामले में रेल डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटना के सबंध में बताया जाता लूटपाट के दौरान बदमाशों ने मालगाड़ी के गार्ड को गोली मारी है. अपराधियों की पहचान की जा रही है.
''घटना के वक्त गाड़ी गुलजारबाग स्टेशन के पास खड़ी थी. मालगाड़ी के गार्ड को गोली क्यों मारी गई, इस संबंध में फिलहाल जांच की जा रही है. कितने की संख्या में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, घायल के बयान के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है.'' - सुशांत कुमार चंचल, रेल डीएसपी, मुख्यालय