पटना: पटना जंक्शन पर बड़ा रेल हादसा हुआ है. जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-10 से गुजर रहे मालगाड़ी की 2 बोगियां पटरी से उतर गई (Goods Train Derail In Patna Junction). मालगाड़ी में चावल लदा हुआ था. हादसे के समय प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे. हालांकि किसी यात्री को इसमें कोई चोट नहीं आयी है.
ये भी पढ़ें-दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची राज्यरानी एक्सप्रेस, ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक
प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर पटरी से उतरी मालगाड़ी की दो बोगी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 से मालगाड़ी को पार कराया जा रहा था. उसी दौरान दो डब्बा पटरी से उतर गई. घटना के वक्त पटना जंक्शन पर काफी संख्या में रेल यात्री मौजूद थे. इस हादसा में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में चावल की बोरी लदी हुई है. इस हादसे में लापरवाही सामने आ रही है.
बोगी को पटरी से हटाने में जुटे रेलवे के अधिकारी: सूत्रों के अनुसार पीडब्ल्यूआई के लापरवाही के कारण हादसा की बात कही जा रही है. क्योंकि पटरियों को जोड़कर रखने वाली पिलर पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है. समय पर इसका निरीक्षण हुआ होता तो शायद यह हादसा नहीं होता. बताया जा रहा है कि माल गाड़ी के वजन पड़ने के कारण बाएं साइड का रेल यानी (पटरी को रेलवे की भाषा में रेल कहते हैं) जो फैलकर फोल्ड हो गया है. जिससे माल गाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गई. घटना के बाद बोगी को हटाने में ईस्ट सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार : राजगीर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं
ये भी पढ़ें-लखीसरायः बासुआचक हॉल्ट के पास मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतरा, आवागमन बाधित
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP