पटनाः बिहार सरकार ने कोरोना को लेकर पहल की है. बिहार सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के बाद स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई थी. लोग दिल्ली से बिहार, मुम्बई से बिहार तो कोई पुणे से बिहार लोग पलायन करने लगे. कितने तो रिक्शे से ही बिहार के लिए रवाना हो गये. पहले दिन तो बसों और कई गाड़ियों के कालाबाजारी भी शुरू हो गई थी. वहीं, नियमों की जम कर धज्जियां भी उड़ाई गई.
बिहार सरकार की अच्छी पहल
वहीं, तत्काल उस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी शुरू की. प्रशासन ने कई गाड़ियों को जब्त किया और कई गाड़ियों के चालान भी काटे. जिसके बाद इस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया.
सरकार लॉक डाउन में फंसे यात्रियों को पहुंचा रहा अपने गंतव्य स्थान
वहीं, अब सरकार की ओर से नई पहल की गई है. जिसमें यूपी के बॉर्डर पर फंसे यात्रियों को बस से उनके गंतव्य स्थान पर भेजा जा रहा है. बिहार से भेजी गई बसें मोहनिया बॉर्डर के पास कल पटना से रवाना की गई थी. बस को पूरी तरह सेनीटाइज किया गया था और बस में सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई थी. तकरीबन आज 3 बजे के आसपास यह दोनों बस पटना के जक्कनपुर बस स्टैंड पहुंचा और यहां से फिर दूसरी सरकारी बस उन सभी को अपने गंतव्य स्थान लेकर निकल पड़ा.
यूपी बॉर्डर से लाया गया यात्रियों को
परिवहन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि यह बस पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड से यहां अभी जगदलपुर बस स्टैंड पहुंची है. जिन यात्रियों को यूपी बॉर्डर से लाया गया था. उन्हें यह बस लखीसराय, बड़हिया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई छोड़ते हुए फिर पटना पहुंचेगी और सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था बस के अंदर की गई है. यह बस बिहार सरकार के आदेशानुसार यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ कर फिर वापस आएगी.