पटनाः सोने-चांदी के दामो में लगातार उतार चढ़ाव जारी है.पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से दोनों धातुओं के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है उस पर विराम नहीं लग रहा है. ऐसे में आज इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से नया रेट जारी कर दिया गया है, जिसमें सोने और चांदी के दामों में हल्की कमी देखने को मिली है. 22 कैरेट सोने का रेट 60 रुपये की कमी के साथ 55 ,500 प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोना 200 रुपये कमी के साथ 60,700 प्रति 10 ग्राम है. कल 12 अप्रैल को 60,900 प्रति 10 ग्राम था .
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: पटना में सर्राफा बाजार में मामूली कमी, जानें आज सोना-चांदी के रेट
2022 के बाद सोने-चांदी के दाम हुए हाई: बात अगर चांदी की करें तो इसका रेट आज 76,500 प्रति किलो है, जबकि कल 11 अप्रैल को 76,600 प्रति किलो था. यानी 100 रुपये की कमी हुई है. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश की माने तो सोने और चांदी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिस कारण से सोने और चांदी की मांग भी बढ़ी है .उन्होंने जानकारी दी कि साल 2022 के बाद से सोने और चांदी के दाम हाई हुए हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसमें मुख्य रूप से देखा जाए तो अमेरिकी बैंकों का डूबना डॉलर का गिरना और ऐसे कई कारण है, जिससे लगातार सोने और चांदी के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लग्न शुरू होने के साथ उम्मीद है कि सोने और चांदी की चमक और बढ़ सकती है.
लगन सीजन में बढ़ेगी सर्राफा बाजार की रौनक: बता दें कि बिहार में सोने और चांदी की खरीदारी बड़े ही शौक से की जाती है और कई लोग निवेश के रूप में भी सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं. लेकिन इन दिनों जिस तरह से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है अभी काफी कंफ्यूजन हो रहा है जिस कारण सर्राफा बाजार की रौनक की फिकी पड़ी हुई है. हालांकि सर्राफा कारोबारी की तरफ से लगन सीजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है, 14 तारीख को खरमास की समाप्ति होगी जिसके बाद से उम्मीद है कि सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ेगी.