पटना: बिहार में आज 26 मार्च को सोने चांदी की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, महंगाई की मार से परेशान लोगों को सोने चांदी के बढ़ते दाम से भी जेब ढीला करना पड़ रहा है. बता दें कि शनिवार और रविवार को इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से सोने चांदी के नए दाम जारी नहीं किए जाते है. यानी कि शुक्रवार की शाम जो रेट जारी किया गया है उसके अनुसार आज भी सर्राफा कारोबारी अपना कारोबार करेंगे. 22 कैरेट सोने का रेट 55,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने का रेट 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी 73,300 रुपये पर अड़ा हुआ है.
पढ़ें-Gold Silver Price Today: सोने की चमक फीकी.. चांदी भी लुढ़की, जानिए कितने गिरे दाम?
सोने चांदी के दामों में इजाफा: सर्राफा कारोबारी की माने तो पूरे देश में सोने चांदी के दामों में इजाफा हो रहा है. पिछले कई महीनों से सोने-चांदी के दामों में उछाल हुआ है. हालांकि बीच-बीच में सोने-चांदी के दामों में थोड़ी कमी जरूर होती है लेकिन बढ़त ज्यादा होती है. दामों में उछाल होने से जहां ग्राहकों पर असर पड़ रहा है वहीं सर्राफा कारोबारियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के तरफ से शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किया जाता है. अब सोमवार को नया रेट जारी किया जाएगा.
कैसे जांचे सोने की सोना की शुद्धता: बता दें कि जो ग्राहक सोना की शुद्धता की पहचान करना चाहते हैं तो उनको सबसे पहले इस बात का ध्यान देना है कि जो भी आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं उस पर हॉलमार्क 916 लिखा हो. इसका मतलब है कि आपका आभूषण 22 कैरेट सोने से तैयार किया गया है. खास तौर से सोने के आभूषण 22 कैरेट से ही बनाएं जाते हैं. 24 कैरेट सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन मुलायम होने के कारण 24 कैरेट सोने से आभूषण तैयार नहीं किए जाते हैं. यही नहीं जब 750 हॉल मार्क आभूषण पर हो तो यह समझ ले कि आपका आभूषण 18 कैरेट का है. हालांकि सर्राफा कारोबारियों से हॉल मार्क के आभूषण की डिमांड बढ़ती जा रही है. ग्राहक अब अपनी जागरूकता के साथ हॉलमार्क आभूषण की खरीदारी करते हैं.