पटनाः सोने चांदी के आभूषण के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है कि जिस तरह से सोने चांदी के दामों में उछाल था वह कम हो गया है. लग्न सीजन होने के बावजूद सोने-चांदी के दामों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. पटना में आज 11 मार्च को सोने चांदी का रेट जारी कर दिया गया है. 22 कैरेट सोने का रेट 50 हजार 980 रुपये 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 55 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी 65 हजार 250 रुपये किलो है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: होली के बाद सोने-चांदी के दामों में आई कमी, यहां देखें क्या है आज का रेट?
सोने चांदी की डिमांड बढ़ीः कल की तुलना में अगर 22 कैरेट सोने का देखा जाए तो आज 20 रुपये की कमी हुई है, जबकि 24 कैरेट सोने के रेट में 80 रुपये की कमी हुई है. चांदी में 250 रुपये की कमी दर्ज की गई है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में सोने चांदी के आभूषण की डिमांड बढ़ गई है क्योंकि महिला हो या पुरुष सोने चांदी के गहने पहनने का शौक रख रहे है. पहले कहा जाता था कि सोने चांदी के आभूषण अमीरों की पसंद है और गरीबों की पहुंच से दूर हैं लेकिन अब मध्यमवर्गीय से लेकर के गरीब वर्गीय परिवार वाले भी सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं. भले ही कम वजन में सोने के गहने खरीदते है.
देर रात तक खुली रहती है दुकानः सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि सोने चांदी का डिमांड बढ़ गया है. सोने चांदी के गहने लोग शौक से भी खरीदारी कर रहे है. वही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव के कारण देश मे सोने चांदी के दामो में उतार चढ़ाव होता है. राजधानी में लग्न सीजन को लेकर सराफा बाजार की रौनक बढ़ी हुई है बाकरगंज सराफा बाजार बोरिंग रोड सर्राफा बाजार देर रात तक ग्राहकों के लिए खुल रही है.
हॉलमार्क आभूषण लोगों की पहली पसंदः ग्राहक हॉलमार्क आभूषण ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि हॉलमार्क आभूषण में शुद्धता की गारंटी रहती है. जिस कारण से सर्राफा कारोबारी भी अब ज्यादा हॉलमार्क आभूषण दुकानों में रख रहे हैं. ग्राहकों को हॉलमार्क आभूषण खरीदने के समय में थोड़ी अधिक पैसे जरूर लगते हैं लेकिन बेचने के समय में कोई परेशानी नहीं होती है. हालांकि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन 22 कैरेट सोने का आभूषण तैयार किया जाता है क्योंकि 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम होता है, लचीला होता है तैयार करने पर टूट जाता है. जिस कारण से 22 कैरेट सोने का आभूषण तैयार किया जाता है और कारोबारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है.