पटनाः होली के बाद सोने-चांदी के दामों में कमी देखने को मिली है. पटना में सोने-चांदी का रेट जारी कर दिया गया है. 22 कैरेट सोने का रेट 51000 प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 55, 880 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी 65 हजार 500 रुपये किलो है. आपको बता दें कि होली के ठीक पहले सोने और चांदी के दाम काफी उछाल था.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: सोने के दाम में कमी, चांदी के दाम में बढ़त.. जानें आज क्या है कीमत?
सोने चांदी के दामों से ग्राहकों को राहत ः होली के पहले 22 कैरेट सोने का रेट 51 हजार 700 प्रति 10 ग्राम था, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी 67000 किलो था. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि सोने चांदी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार उतार-चढ़ाव होता है. इस महीने में कम लगन है लेकिन सोने चांदी के दामों से ग्राहकों को राहत मिली है. उन्होंने कहा कि सोने चांदी के दाम कमी हो गई है लेकिन अभी होली समाप्त हुई है तो बाजारों में ग्राहक कम पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि जिनके घरों में शादी विवाह है और जिनको ज्यादा जरूरत है वहीं बाजारों में निकल रहे हैं.
हॉलमार्क सोना लोगों की पसंदः बता दें कि आईएसओ के द्वारा सोना की सुविधा के लिए हॉल मार्क दी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन 24 कैरेट सोने का आभूषण तैयार नहीं किया जाता है.24 कैरेट सोना 99.9प्रतिशत शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट सोना 91% शुद्ध होता है. हालांकि ग्राहक शुद्धता का ख्याल करते हुए हॉलमार्क आभूषण ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि हॉल मार्क आभूषण की सरकारी गारंटी होती है खरीदने के समय में थोड़ी अधिक पैसे लगते हैं लेकिन बेचने के समय में कोई झिझक परेशानी नहीं होती है.