पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में (Crime In Danapur) इन दिनों अपराधी बैखौफ हो गये हैं. दिनहाड़े बदमाश छिनतई, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को अपराधियों ने एक बार फिर लूट की एक वारदात को अंजाम दिया है. पिस्तौल दिखाकर महिला से सरेआम गोला रोड में जेवरात लूटकर फरार हो गये. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना के बाद दानापुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Danapur Crime News: हथियार के बल पर ट्रैक्टर मालिक से लूट
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिन दहाड़े गोलापर धनेश्वरी कन्या हाई स्कूल मोड़ के पास नासरीगंज निवासी रिंकी देवी से दो बदमाशों ने पिस्तौल के नोक पर गले से सोने के मंगलसूत्र, चेन व जिउतिया छीन लिया. जब महिला ने हल्ला किया तो बदमाशों ने ई- रिक्शा पर सवार होकर तकियापर की ओर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता महिला से घटना के बारे में पूछताछ की और बदमाशों के बारे में जानकारी ली.
पिछले दिनों दानापुर के अलख सिन्हा मार्ग में एक छात्रा से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था और अभी पुलिस सुराग भी नहीं लगा सकी थी, तभी अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की चेकिंग की जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : बंधन बैंक के कर्मचारी से बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिए 70 हजार