पटना: आरपीएफ और डीआरआई की संयुक्त कार्रवाई में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के ए-1 बोगी से डेढ़ किलो सोने का बिस्किट बरामद किया गया है. इस दौरान एक महिला और एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों मुंबई के रहने वाले हैं.
डेढ़ किलो सोना बरामद
सोना म्यांमार के रास्ते असम से लाया जा रहा था. डीआरआई की सूचना पर आरपीएफ ने जब महिला की तलाशी ली, तो कमर की बेल्ट से डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया.
महिला पुलिस कर्मियों ने की जांच
आरपीएफ की महिला पुलिस कर्मियों ने बोगी में मौजूद दंपति से जब पहले सोना तस्करी से जुड़ी पूछताछ की, तो मौके पर मौजूद दंपति ने साफ तौर से इंकार किया.
हालांकि मौके पर मौजूद आरपीएफ महिला पुलिसकर्मियों ने जब संदिग्ध महिला की कमर की जांच की तो, महिला ने अपने कमर में एक बैग बनाकर सोने को छुपा रखा था. जिसे मौके से बरामद किया गया.
अंतरराष्ट्रीय लिंक को लेकर पूछताछ
पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. दोनों तस्कर से अंतरराष्ट्रीय लिंक के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.