मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद राजद विधायक मनोज यादव ने बीजेपी पर तल्ख बयानबाजी की है. कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज यादव ने कहा है कि भगवान भी भाजपा से परेशान हो गए हैं. इसलिए भगवान भी चाहते हैं कि भाजपा मुक्त भारत हो. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अब अपने क्षेत्र में किए गए विकास के कार्यों को बताकर वोट मांगना होगा. हम लोग किसी भगवान के विरोधी नहीं हैं, हमलोग राम मंदिर के विरोधी नहीं हैं, लेकिन हमलोग सभी धर्मों को साथ लेकर चलते हैं.
ये भी पढ़ेंः Uniform Civil Code: 'देश को विकास की जरुरत.. UCC की नहीं', बिहार के विधि मंत्री का बड़ा बयान
राजद विधायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशानाः राजद विधायक सह जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि भाजपा के लोग चाहते हैं कि राम मंदिर बनाकर धर्म के नाम पर वोट ले लेंगे. ऐसा राजद के लोग चलने नहीं देंगे. आप भगवान को भी बदनाम कर रहे हैं. आपको सिलेंडर के महंगाई और बेरोजगारी के नाम पर वोट मांगना होगा. किसानों की आमदनी दुगुना करने की बात कहे थे, सबको पक्का मकान देने की बात कहे थे.इस पर वोट मांगना होगा. टिफिन लेकर रोटी भुजिया खाने से वोट नहीं मिलेगा. बीजेपी को अपने काम पर वोट मांगना होगा.
"आप लोग भगवान को भी बदनाम कर रहे हैं.. भगवान भी आप लोगों से परेशान हो रहे हैं.. भगवान भी चाह रहे हैं कि भाजपा मुक्त भारत हो, क्योंकि भगवान और धर्म को भी इन लोगों ने पार्टी पॉलटिक्स में डाल दिया है. लेकिन अब लोग जागरुक हो गए हैं. लोग अब काम खोज रहे हैं"- मनोज यादव, राजद विधायक
जिलाध्यक्ष के स्वागत में समारोह का आयोजनः आपको बता दें कि राजद विधायक मनोज यादव को पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष बनाये जाने के पर उनके सम्मान में मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता ने स्वागत समारोह का आयोजन किया. राजद नेता देवा गुप्ता के आवासीय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह देर रात तक चला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद विधायक ने कार्यकर्ताओं को आगामी 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर कमर कस लेने की अपील की. इस मौके पर कार्यक्रम में विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव और राजेंद्र राम भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी नगर निगम के 32 वार्ड पार्षदों के अलावा कई पंचायत समिति सदस्यों ने राजद की सदस्ता ग्रहण की.