पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के उटपटांग टिप्पणी पर जदयू युवा हमलावर है. युवा जदयू के कार्यकर्ता ने आज बुधवार को पटना सचिवालय स्थित दुर्गा मंदिर में जाकर हवन किया. जहां भगवान से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सद्बुद्धि देने की मांग की. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि पगड़ी बांधने के बाद उनकी बुद्धि ठीक नहीं है. अनाप-शनाप बयान देकर भारत के आजादी पर सवाल उठा रहे हैं. हमलोग पूरे बिहार में समय-समय पर हवन कराते रहेंगे. जिससे उनको सद्बुद्धि मिले.
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी में युवा JDU ने चलाया सदस्यता अभियान, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर
"सम्राट चौधरी आजादी पर सवाल उठा रहे हैं. उससे गलत बता रहे हैं. इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है. आजादी की लड़ाई में इनका कोई रोल नहीं है. इसके बावजूद आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों का अपमान कर रहे हैं. भाजपा साजिश के तहत इस तरह के बयानबाजी कर रही है. हम भगवान से उसके सद्बुद्धि के लिए हवन किया है."- नीतीश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, युवा जदयू
युवा जदयू ने दुर्गा मंदिर में किया हवन: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि सम्राट चौधरी आजादी पर सवाल उठा रही है. उसे गलत बता रही है. कहीं न कहीं भारत के युवाओं को गुमराह करने की साजिश रची जा रही है. हमारा देश 1947 में आजाद हुआ था. वे भारत की आजादी को 1977 बता रहे है. भाजपा के लोगों का आजादी में कोई योगदान नहीं है. लेकिन हमारे स्वतंत्रा सैनानियों के योगदान का अपमान कर रहे हैं.
इस तरह के बयान से नहीं होगा बिहार का विकास: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी आजादी को लेकर ये बात कई बार कह चुके हैं. वहीं सम्राट चौधरी उल्टा पुल्टा बोलते हैं. कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तो कभी इंडिया गठबंधन को लेकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से बिहार के विकास नहीं होगा.
भाजपा नेता दे रहे उट पटांग बयान: उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने हमेशा बिहार को बर्बाद करने का काम किया है. बिहार को आगे बढ़ाने वाले हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जिस तरह का बयान भाजपा बयान दे रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि भाजपा के लोगों की बुद्धि हमारे हिसाब से ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में युवा जदयू समय समय पर इस तरह का हवन होता रहेगा. जिससे कि बिहार बीजेपी के नेताओं को सद्बुद्धि आए खासकर वैसे नेताओं के सद्बुद्धि आने को लेकर हम लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं.