पटनाः गोवा विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर (Goa Assembly Speaker Rajesh Patnekar) गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ बिहार विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) से मुलाकात की और दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. राजेश पाटनेकर ने कहा कि मेरी ख्वाहिश थी कि बिहार जाएं और बिहार को देखें. इसलिए पटना आया हूं अब बोधगया भी जाऊंगा.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा बोले- आने वाले दिनों में होंगे और भी बड़े कार्यक्रम, रहें तैयार
पटना आए गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने बिहार की जमकर तारीफ की. जेपी की भी चर्चा की और भगवान बुद्ध की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के कारण भारत ही नहीं पूरी दुनिया में बिहार का विशेष महत्व है. चीन और जापान से लोग भी यहां आते हैं. गोवा के राज्यपाल ने बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर भी कहा कि यह बड़ी बात है 100 साल पूरा हो गया है.
वहीं, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में बिहार को लेकर जिज्ञासा है और हमने सभी स्पीकर को बिहार आने के लिए कहा है. बिहार आकर देखें और इसकी चर्चा करें.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी का बड़ा आरोप- JDU कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है बिहार पुलिस, केंद्रीय बल की सुरक्षा में हो चुनाव
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा भवन का एक स्मृति चिन्ह गोवा विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर को भेंट किया. गोवा की तरफ से भी विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंट की गई. गोवा के विधानसभा अध्यक्ष और उनकी पत्नी को विजय सिन्हा ने बिहार विधानसभा की कार्यवाही कैसी होती है, उसकी जानकारी भी दी. उसके बाद पूरा विधानसभा भवन भी घुमाया.