पटना: बिहार में पहली बार बागेश्वर धाम सरकार के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन 13 मई को होने जा रहा है. इसको लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाबा के आगमन से एक दिन पहले पटना में जमकर विरोध हुआ. पटना के सड़कों पर बड़ी संख्या में सूरी और कलवार जाति के लोग निकले और जमकर बाबा बागेश्वर के खिलाफ गो बैक के नारे लगाये.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba के हनुमत कथा के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित सभी नेताओं को दिया गया निमंत्रण
बाबा बागेश्वर माफी मांगे: सूरी समाज के लोगों ने आरोप लगाया की बाबा बागेश्वर ने अपने आश्रम में प्रवचन के दौरान उनके समाज के आराध्य देव राज राजेश्वर को लेकर अभद्र टिप्पणी की है जो की गलत है. उसको लेकर बाबा बागेश्वर को माफी मांगनी होगी. उन्होंने बाबा वापस जाओ के नारे भी लगाए प्रतिकार मार्च के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आए कलवार और सुरी समाज के लोग मौजूद रहे.
आराध्य देव का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे: कलवार सूरी एकता मंच के प्रमुख पीके चौधरी ने कहा की हमारा समाज अपने आराध्य देव का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. बाबा बागेश्वर ने हमारे अराध्य देव के बारे में जो कहा है. इसको लेकर उन्हे माफी मांगनी होगी. अगर वो ऐसा नहीं करते है तो पूरे देश में कलवार और सुरी जाति के लोग बाबा बागेश्वर के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
सूरी समाज विरोध प्रर्दशन: पटना की सड़क पर प्रदर्शन कर रही इंदिरा गुप्ता ने कहा की बाबा ने हमारे समाज के आराध्य देव को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की है. वो कहीं से उचित नहीं है. वो माफी मांगे और इसी मांग को लेकर हम लोग सड़क पर उतरे हैं. बाबा बागेश्वर जबतक माफी नही मांगते हैं तब तक उनके खिलाफ ये समाज विरोध करते रहेगा.