ETV Bharat / state

पटना: दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर शीशा कारोबारी की हत्या

पटनासिटी में अपराधियों ने दिनदहाड़े कार्यालय में घुसकर एक शीशा कारोबारी की हत्या कर दी. पटना में पिछले दो दिनों में यह दूसरी घटना है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े दो व्यापारी की हत्या कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Glass trader murdered in Patna
Glass trader murdered in Patna
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:06 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बिना पुलिस (Patna Police) के भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटनासिटी के चौक थाना (Chowk Police Station) क्षेत्र के चमडोरिया ढाल के पास की है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े कार्यालय में घुसकर शीशा कारोबारी की हत्या (Glass Trader Murder) कर दी. मृतक की पहचान राजू जसवाल के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - गोपालगंज में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दुकान से लूटे 15 हजार रुपये

घटनास्थल पर लोगों का कहना है कि शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि राजू और अपराधियों में पहले किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई. इसके बाद अपराधियों ने तेज धार हथियार से सिर पर वारकर राजू को अधमरा कर दिया. जिसके कारण राजू की मौत हो गई. बात दें कि इस घटना के बाद कार्यालय के आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

देखें वीडियो

परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि हत्या किसी रंजिश की वजह से हुई है. क्योंकि राजू की हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है. फिलहाल पुलीस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि, पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठियां गांव में अपराधियों ने रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में की गई. सोमवार की रात अपराधियों ने घर लौटने के दौरान कोठिया के पास युवक की गोली मारकर हत्या (Patna Crime News) कर दी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच-30 को जाम कर दिया.

इन दोनों घटना के बाद लोग राजधानी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. आए दिन एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद लोगों में भय व्याप्त है. लेकिन पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में फेल हो गई है. अपराधियों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है.

यह भी पढ़ें - पटना: व्यवसायी के सिर में गोली मारकर हत्या, मौत के बाद गुस्साये लोगों ने किया NH 30 जाम

पटना: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बिना पुलिस (Patna Police) के भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटनासिटी के चौक थाना (Chowk Police Station) क्षेत्र के चमडोरिया ढाल के पास की है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े कार्यालय में घुसकर शीशा कारोबारी की हत्या (Glass Trader Murder) कर दी. मृतक की पहचान राजू जसवाल के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - गोपालगंज में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दुकान से लूटे 15 हजार रुपये

घटनास्थल पर लोगों का कहना है कि शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि राजू और अपराधियों में पहले किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई. इसके बाद अपराधियों ने तेज धार हथियार से सिर पर वारकर राजू को अधमरा कर दिया. जिसके कारण राजू की मौत हो गई. बात दें कि इस घटना के बाद कार्यालय के आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

देखें वीडियो

परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि हत्या किसी रंजिश की वजह से हुई है. क्योंकि राजू की हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है. फिलहाल पुलीस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि, पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठियां गांव में अपराधियों ने रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में की गई. सोमवार की रात अपराधियों ने घर लौटने के दौरान कोठिया के पास युवक की गोली मारकर हत्या (Patna Crime News) कर दी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच-30 को जाम कर दिया.

इन दोनों घटना के बाद लोग राजधानी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. आए दिन एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद लोगों में भय व्याप्त है. लेकिन पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में फेल हो गई है. अपराधियों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है.

यह भी पढ़ें - पटना: व्यवसायी के सिर में गोली मारकर हत्या, मौत के बाद गुस्साये लोगों ने किया NH 30 जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.