पटना: बीजेपी विधायक और उनकी पत्नी पर रविवार की सुबह पटना में छात्रा का अपहरण का आरोप (BJP MLA Vinay Bihari accused of Kidnapping) लगा था और इस खबर के वायरल होते ही रविवार की शाम होते-होते अपहरण के मामले में एक नया रूप ले लिया. दरअसल, इस पूरे अपहरण के मामले में जिस छात्रा के अपहरण की बातें कही गई थी, वह खुद चलकर थाने पहुंच गई. उसने अपने परिजनों को यह जानकारी दी है कि वह अपनी मर्जी से बीजेपी विधायक विनय बिहारी (FIR Against Vinay Bihari) के साले के बेटे राजीव के साथ गई थी और उसने राजीव के साथ शादी कर ली है.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी के खिलाफ अपहरण मामले में FIR दर्ज
वहीं, अपहृत छात्रा के थाने पहुंचने की जानकारी मिलते ही उसकी मां और उसके परिजन उससे मिलने अगम कुआं थाने पहुंचे. हालांकि, थाने में मौजूद निमिषा से उसकी मां को मिलने नहीं दिया गया. काफी जद्दोजहद के बाद जब उनकी बेटी से उन्हें मिलने और बात करने का समय थाने में दिया गया, तो उनकी बेटी निमिषा ने उन्हें बताया कि उसने इस पूरे मामले को मीडिया और थाने में लाकर एक बड़ी गलती कर दी है. हालांकि, निमिषा की मां लगातार अपनी बेटी के ऊपर राजनीतिक दबाव होने का दावा कर रही हैं.
मीडिया से बात करते हुए निमिषा की मां ने बताया कि मेरी बेटी के ऊपर काफी राजनीतिक दबाव बनाया गया है और उनकी बेटी निमिषा को किसी भी तरह के बयान देने से मना किया गया है. कथित तौर पर अपहृत छात्रा निमिषा की मां बताती हैं कि उसकी बेटी निमिषा को यह धमकी दी गई है कि अगर उसने किसी के खिलाफ अपना मुंह खोला तो उसके मां-बाप और भाई को जान से मार दिया जाएगा.
वहीं, जब ईटीवी भारत संवाददाता ने निमिषा की मां रेखा से यह सवाल किया कि उनकी बेटी का संबंध विनय बिहारी के साले के बेटे के साथ 2019 से है, तो निमिषा की मां ने बताया कि आखिरकार जब उसकी बेटी का संबंध विनय बिहारी के साले के बेटे राजीव के साथ था तो उसने इसकी जानकारी घर वालों को क्यों नहीं दी. वहीं, हमारे सूत्र बताते हैं कि पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पढ़ने वाली निमिषा का अफेयर विनय बिहारी के साले के बेटे राजीव सिंह के साथ काफी पहले से है और वर्ष 2019 में इस पूरे मामले की जानकारी विनय बिहारी को भी हुई थी.
इस पूरे मामले को लेकर विनय बिहारी ने खुद पर लगे आरोपों से किनारा किया था. विनय बिहारी ने कहा था कि इस पूरे मामले की जानकारी निमिषा की मां ने उन्हें फोन कर दी थी. उन्होंने भी निमिषा की मां को यह आश्वासन दिया था कि पटना पहुंचते ही वह अपने ससुराल वालों से बात करके इस पूरे मामले को सॉर्ट आउट करेंगे. वहीं, रविवार की देर शाम पटना के अगम कुआं थाने पहुंची निमिषा ने पुलिस को यह बताया कि उसने अपनी मर्जी से विनय बिहारी के साले के बेटे राजीव सिंह के साथ शादी कर ली है और अब वह उसी के साथ रहना चाहती है. फिलहाल, पुलिस सोमवार को निमिषा का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवा कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP