पटना: बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना क्षेत्र स्थित कन्हाईपुर गांव में एक बच्ची का शव मिला है. शव क्षत-विक्षत और सड़ी अवस्था में मृतका के घर के पीछे से बरामद किया गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि लगभग 5 दिन पहले बच्ची के घर से अचानक गायब हो गई थी. बहुत खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो मोकामा थाना में इसकी सूचना दर्ज करवाई गई थी. जानकारी के अनुसार मृतका का हाथ-पैर कटा हुआ था. लोगों का आरोप है कि बच्ची का पहले अपहरण किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है.