पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके में 18 वर्षीय युवती ने छेड़खानी और मनचले युवकों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
युवती ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर की रात पड़ोस में रहने वाला एक युवक बुरी नीयत से घर में घुस गया था. जहां पहुंचकर वह युवती के साथ छेड़खानी करने लगा जिसका विरोध युवती ने किया. लेकिन इसके बाद भी वह आए दिन उसे परेशान करता था. अंत में उसने छेड़खानी और युवक से तंग आकर शनिवार की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, इस घटना के बाद से युवति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों ने बताया कि दाेपहर करीब साढ़े 12 बजे 18 वर्षीय बेटी अंशु ने कमरे में पंखे से झूल खुदकुशी की है. सुबह में सभी एक रूम में सोकर उठे. अंशु हाथ-मुंह धोने के बाद फिर से कमरे में सोने के लिए चली गई, जबकि अन्य बच्चे मां के साथ खाना बनाने में सहयोग कर रहे थे. जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तब शक होने के पर उक्त कमरे में जाकर देखा ताे पाया कि स्टूल के सहारे वह फंदे झूल रही थी. इसके बाद उसे उतारकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई.