पटना: राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के शीशा का महल इलाके में 15 वर्षीय युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : पटना: सड़क निर्माण को लेकर भिड़े चाचा-भतीजा, 2 जख्मी
कमरे में बंद होकर खाया जहर
जानकारी के मुताबिक, बीती रात परिजनों से मामूली कहासुनी हुई. जिससे नाराज युवती ने खुद को कमरे में बंद करने के बाद जहर खा लिया. घटनास्थल पर युवती की मौत हो गई. हांलाकि पुलिस परिवारवालों से पूछताछ में जुटी है.
इसे भी पढ़ें : पटना: नशे में धुत युवक ने की फायरिंग, दो राहगीर जख्मी
'15 वर्षीय युवती और परिजनों के बीच कुछ कहासुनी हुई. जिससे गुस्से में कमरे में बंद होकर जहर खा लिया. घर में ही उसकी मौत हो गई. आत्महत्या और झगड़े के कारण में बारे में जानकारी ली जा रही है.' :- राहुल ठाकुर, खाजेकलां थानाध्यक्ष