ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह बोले- सतर्क रहते तो ऐसा नहीं होता, हम जनता से क्षमा मांगते हैं - बाढ़ पर क्या बोले गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा कि बाढ़ के लिए सरकार दोषी है. गलतियां हमसे हुई हैं, इसे प्राकृतिक आपदा के नाम पर छोड़ नहीं सकते.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:37 PM IST

पटना: बिहार में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. इसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हुई है. पूरे बिहार में हाहाकार मचा है. पटना पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है. लेकिन केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह इसे प्राकृतिक आपदा मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा है कि पहले से राज्य सरकार अलर्ट रहती तो यह दिन नहीं देखना पड़ता. राहत कार्य जिस तरह से चल रहा है उससे भी वो संतुष्ट नहीं है.

'जनता से इसके लिए क्षमा याचना करते हैं'
इस दौरान गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के आइओसीएल गेस्ट हाउस में ये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के लिए सरकार दोषी है. गलतियां हमसे हुई हैं, इसे प्राकृतिक आपदा के नाम पर छोड़ नहीं सकते. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जनता से इसके लिए क्षमा याचना करते हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान

कई इलाके में अभी है भी जलजमाव की स्थिति
गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर सरकार पहले से अलर्ट रहती कि पानी की निकासी कैसे की जाए, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. गौरतलब है कि बारिश समाप्त हुए 3 दिन हो गए हैं. लेकिन राजधानी के कुछ इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. शहर के सबसे बड़े इलाके राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में भी जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जलजमाव में फंसे लोगों को लगातार रेस्क्यू कर रही है.

पटना: बिहार में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. इसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हुई है. पूरे बिहार में हाहाकार मचा है. पटना पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है. लेकिन केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह इसे प्राकृतिक आपदा मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा है कि पहले से राज्य सरकार अलर्ट रहती तो यह दिन नहीं देखना पड़ता. राहत कार्य जिस तरह से चल रहा है उससे भी वो संतुष्ट नहीं है.

'जनता से इसके लिए क्षमा याचना करते हैं'
इस दौरान गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के आइओसीएल गेस्ट हाउस में ये बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के लिए सरकार दोषी है. गलतियां हमसे हुई हैं, इसे प्राकृतिक आपदा के नाम पर छोड़ नहीं सकते. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जनता से इसके लिए क्षमा याचना करते हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान

कई इलाके में अभी है भी जलजमाव की स्थिति
गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर सरकार पहले से अलर्ट रहती कि पानी की निकासी कैसे की जाए, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. गौरतलब है कि बारिश समाप्त हुए 3 दिन हो गए हैं. लेकिन राजधानी के कुछ इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. शहर के सबसे बड़े इलाके राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में भी जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जलजमाव में फंसे लोगों को लगातार रेस्क्यू कर रही है.

बिहार में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. कई लोगों की मौत हुई है. हाहाकार मचा है. पटना पूरी तरह पानी में डुबा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है लेकिन केंद्रीय मंत्री व बिहार के बेगुसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह इसे प्राकृतिक आपदा मानने को तैयार नहीं. उन्होंने कहा कि पहले से राज्य सरकार अलर्ट रहती तो यह दिन नहीं देखना पड़ता. राहत कार्य जिस तरह से चल रहा है उससे भी वह संतुष्ट नहीं हैं. नीतीश सरकार पर उन्होंने निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के IOCL गेस्ट हाउस में ये बयान दिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.