पटनाः पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में सरकार बनने को लेकर चल रहे ड्रामे का एक बड़ी राजनीतिक उलटफेर के बाद खात्मा हो गया. महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बन गई है. इस बड़ी घटना के बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना साधा है.
'ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है'
शिवसेना पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है, देख तमाशा देख' अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है. अब तमाशा देखते रहो.
-
ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है ..देख तमाशा देख। pic.twitter.com/fG7IIkMdJ0
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है ..देख तमाशा देख। pic.twitter.com/fG7IIkMdJ0
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 23, 2019ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है ..देख तमाशा देख। pic.twitter.com/fG7IIkMdJ0
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 23, 2019
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर पर बोली कांग्रेस- नैतिकता की सभी हदें पार कर गई BJP
आखिरकार महाराष्ट्र में बनी बीजेपी सरकार
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बननी थी, क्योंकि उन्हें स्पष्ट बहुमत मिला था. लेकिन सीएम पद को लेकर दोनों अड़े हुए थे. बाद में ये तय हुआ कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बनाएगी और महाराष्ट्र की कमान उद्धव ठाकरे के हाथों सौंपी जाएगी. शरद पवार ने इसके स्पष्ट संकेत भी दे दिए थे. लेकिन शनिवार की सुबह सब कुछ पलट गया. देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले चुके थे. एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. यानी राज्य में आखिरकार एक बड़े उलटफेर के बाद बीजेपी ने सरकार बना ली.