पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने धर्म परिवर्तन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी (Giriraj Singh Reaction To Change Of Religion) है. उन्होंने कहा कि राज्य में खुलेआम धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है. राज्य सरकार सबकुछ देख रही है फिर भी खमोश है. प्रलोभन देकर बिहार में धर्म परिवर्तन का खेल खुलेआम चल रहा है. मैं तो कह रहा हूं कि हर जिले में धर्म परिवर्तन का खेल हो रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन इसे रोकने में नकाम साबित हो रही है. ईसाई मिशनरी लोगों का धर्म परिवर्तन करा रही है. मुझे मुस्लिम आबादी से दिक्कत नहीं है लेकिन जो उनमें कट्टरपंथी हैं उनसे दिक्कत है.
ये भी पढे़ं- पटना में धर्मांतरण: रोग मुक्ति और प्रलोभन देकर महिलाओं का किया जा रहा है धर्म परिवर्तन
गिरिराज सिंह ने धर्म परिवर्तन पर दी कड़ी प्रतिक्रिया : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यही नहीं रूके उन्होंने धर्म परिवर्तन को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार गवर्नमेंट सबकुछ देख रही है कि कैसे हिंदू बहुसंख्यक पर चौतरफा हमला हो रहा है लेकिन वो इस पर लगाम नहीं लगा रही है. धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनना चाहिए.
'पता नहीं मैं बिहार सरकार के मंत्री को कहना चाहता हूं कि जायज-नजायज की परिभाषा जिलाधिकारी को दे दें, और उनके द्वारा हो तो मुझे समझ में आए. लेकिन प्रलोभन देकर बिहार में धर्म परिवर्तन के खेल चल रहा है. मैं तो कहता हूं कि कोई जिला हो जो इससे बचा हो. इसलिए मंत्री होकर ऐसे शब्दों का प्रयोग ना करें. धर्म परिवर्तन को लेकर कड़ा कानून बनाया जाए. ये बहुसंख्यक हिंदुओं पर प्रहार है.' - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढे़ं- पूरे देश में धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनना चाहिए-गिरिराज सिंह
ये भी पढे़ं- राेहतास में धर्मांतरण! पहाड़ी इलाके की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा व भोजन का लालच दे नागपुर ले जाने की थी तैयारी