पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी और असद्दुदीन ओवैसी को जिन्ना के रास्ते पर चलना वाला बताया. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि जो काम जिन्ना ने 1947 के पहले किया था, वही काम अब राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी कर रहे हैं.
'गांधी की नीतियों को मिट्टी में मिलाने पर लगे हैं गांधीवादी'
पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में कौन किसको धन्यवाद दे रहे हैं और किसको गालियां दे रहे हैं, यह सब कुछ हम देख रहे हैं. देश में राहुल,ओवैसी और टुकड़े-टुकड़े गैंग लगे हुए हैं. यह लोग गांधी का नाम तो लेते हैं, लेकिन यही लोग गांधी की नीतियों को मिट्टी में मिलाने का काम करते हैं.
'हिंदूओं को भारत नहीं आने देना चाहते तो खुल कर बोलें'
बीजेपी नेता ने कहा कि गांधी ने ही कहा था कि जो हिंदू पाकिस्तान से भारत आना चाहता हैं, वह आ सकता हैं. फिर ये विरोध क्यों कर रहें हैं. अगर इन लोगों को हिंदुओं से दुश्मनी है तो खुलकर कहें कि जो भारतवासी हिंदू पाकिस्तान में रह रहे हैं, जो उनकी दुर्दशा हो रही है, वह दुर्दशा को झेलते रहें. उन्होंने कहा कि यह लोग यह भी खुलकर बोले कि रोहंगिया मुसलमान जो घुसपैठ करके भारत में आकर बस गए हैं, उन्हें देश का नागरिक बनाया जाए.
ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के लिए pk ने जेडीयू को दिया था 'फॉर्मूला', पार्टी में ही असहमति
'हर योजनाओं में मुसलमानों को भी मिल रहा है लाभ'
गिरिराज सिंह ने साफ-साफ कहा कि यह लोग भारत के मुसलमानों को भ्रम में डाल रहे हैं और बहका रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आज तक मोदी सरकार जो भी योजनाएं लाई, उन सभी योजनाओं में मुसलमानों को भी लाभ मिल रहा है.उसमें कहीं भी कोई जाति या धर्म आड़े नहीं आया. फिर भी राहुल और ओवैसी मुसलमानों को क्यों बहका रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग वही काम कर रहे हैं, जो 1947 से पहले जिन्ना ने किया था.
'सिर्फ नीतीश और सुशील मोदी के बयान की है अहमियत'
बिहार की राजनीति को लेकर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार किया. लेकिन प्रशांत किशोर के आए इस बयान के जेडीयू 2020 में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी के बयान को अहमियत देता हूं. इसके अलावा कोई कुछ बोले हमारे लिए उसकी कोई अहमियत नहीं है.