पटना: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर इन दिनों सियासत तेज है. विपक्षी दल लगातार इसको लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष की बयानबाजी पर पलटवार किया है. उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह की कविता का उदाहरण देते हुए कहा कि दिनकर को पहले ही पता चल गया था कि भविष्य में देश में बीजेपी की सरकार होगी जो भारत को विश्वपटल पर ले जाएगी.
दरअसल, दिनकर ने कविता में लिखा था कि, 'एक हाथ में कमल एक में धर्म-दीप्त विज्ञान लेकर उठने वाला है धरती पर हिंदुस्तान.' गिरिराज ने इन्हीं पंक्तियों को कहा. मौके पर गिरिराज ने कांग्रेस को पाकिस्तान का टूल बताया. उन्होंने कहा कि आज पाक कांग्रेस की भाषा बोलता है या कांग्रेस पाक की, ये समझना मुश्किल है.
'भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर'
गिरिराज सिंह ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने अमेरिका में जो दिखाया है, उससे साफ है कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारत को अमेरिका की धरती पर स्थापित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ शिकायत दर्ज
कांग्रेस पर कसा तंज
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने यूनाइटेड नेशन फोरम में कांग्रेस का नाम लिया और कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान कश्मीर के हालात को लेकर चिंतित है. इस पर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि लगता है कांग्रेस पाकिस्तान का पॉलिटिकल टूल बन गया है. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर की कश्मीरियत वहां मौजूद है. कश्मीर का हर नौजवान खुश है. लेकिन, जो लोग कश्मीर में इतने सालों तक अलगाववाद की खेती करते रहे केवल उन्हीं लोगों को पेट में दर्द हो रहा है.