ETV Bharat / state

बदरुद्दीन के बेटे को धर्म की आड़ में असम में कोई अशांति नहीं फैलाने देंगे- गिरिराज सिंह - AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के बेटे पर पलटवार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के बेटे पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, वह सबका साथ और सबकी बात करते हैं.

patna
गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 3:25 PM IST

नयी दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के बेटे पर पलटवार किया है. बदरुद्दीन के बेटे अब्दुर रहीम अजमल ने ऐसे बयान दिये हैं जिससे जमकर विवाद हो रहा है. अब्दुर रहीम अजमल ने दावा किया है कि असम में वह दाढ़ी, टोपी व लुंगी पहने वालों की सरकार बनवाएंगे.

ये भी पढ़ें...गिरिराज सिंह के 'बांस से मारो..' पर RJD, 'बिहार में सरकार चल रही है या महाजंगलराज'

गिरिराज सिंह का अजमल के बेटे पर पलटवार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बदरुद्दीन के बेटे इस तरह का मंसूबा अपने दिमाग से निकाल दें. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. वह सबका साथ और सबकी बात करते हैं.

उन्होंने कहा कि देश में हर तरफ जय श्रीराम का नारा लग रहा है. यह सनातन की धरती है. बदरुद्दीन के बेटे धर्म की आड़ में असम में कोई अशांति नहीं फैला सकते हैं. असम को तोड़ने का ख़्वाहिश कोई ना देखे. असम से घुसपैठियों का निकलना तय है. असम में अराजकता को समाप्त करना है.

ये भी पढ़ें...ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह का हमला, वोट के लिए रोहिंग्या के पैर धोते रहिए

बता दें असम में विधानसभा चुनाव हो रहा है. तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. महागठबंधन का सीधा मुकाबला BJP से है. AIUDF का कांग्रेस के साथ गठबंधन है. फिलहाल राज्य में BJP की सरकार है.

'देश में हर तरफ जय श्रीराम का नारा लग रहा है. यह सनातन की धरती है. बदरुद्दीन के बेटे धर्म की आड़ में असम में कोई अशांति नहीं फैला सकते हैं. असम को तोड़ने का ख़्वाहिश कोई ना देखे. असम से घुसपैठियों का निकलना तय है. असम में अराजकता को समाप्त करना है.'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

नयी दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के बेटे पर पलटवार किया है. बदरुद्दीन के बेटे अब्दुर रहीम अजमल ने ऐसे बयान दिये हैं जिससे जमकर विवाद हो रहा है. अब्दुर रहीम अजमल ने दावा किया है कि असम में वह दाढ़ी, टोपी व लुंगी पहने वालों की सरकार बनवाएंगे.

ये भी पढ़ें...गिरिराज सिंह के 'बांस से मारो..' पर RJD, 'बिहार में सरकार चल रही है या महाजंगलराज'

गिरिराज सिंह का अजमल के बेटे पर पलटवार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बदरुद्दीन के बेटे इस तरह का मंसूबा अपने दिमाग से निकाल दें. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. वह सबका साथ और सबकी बात करते हैं.

उन्होंने कहा कि देश में हर तरफ जय श्रीराम का नारा लग रहा है. यह सनातन की धरती है. बदरुद्दीन के बेटे धर्म की आड़ में असम में कोई अशांति नहीं फैला सकते हैं. असम को तोड़ने का ख़्वाहिश कोई ना देखे. असम से घुसपैठियों का निकलना तय है. असम में अराजकता को समाप्त करना है.

ये भी पढ़ें...ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह का हमला, वोट के लिए रोहिंग्या के पैर धोते रहिए

बता दें असम में विधानसभा चुनाव हो रहा है. तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. महागठबंधन का सीधा मुकाबला BJP से है. AIUDF का कांग्रेस के साथ गठबंधन है. फिलहाल राज्य में BJP की सरकार है.

'देश में हर तरफ जय श्रीराम का नारा लग रहा है. यह सनातन की धरती है. बदरुद्दीन के बेटे धर्म की आड़ में असम में कोई अशांति नहीं फैला सकते हैं. असम को तोड़ने का ख़्वाहिश कोई ना देखे. असम से घुसपैठियों का निकलना तय है. असम में अराजकता को समाप्त करना है.'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

Last Updated : Apr 3, 2021, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.