पटनाः जिले के वेटनरी कॉलेज सभागार में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पशुपालन और मत्स्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश शाहनी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
बिहार में मछली उत्पादन को दिया जाएगा बढ़ावा
'कोरोना संक्रमण काल में भी कोऑपरेटिव के जरिए हम लोग लगातार किसानों से दूध लेते रहे. आज भी भारत में गेहूं, चावल और गन्ना के बराबर ही दूध का मूल्य है. लेकिन पर कैपिटा दूध की खपत को लेकर हम लोग काम कर रहे हैं. बिहार मछली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है. इसको लेकर भी हम लोग कई योजना का आरंभ करने वाले हैं. हम चाहते हैं कि बिहार में तालाब में प्रति हेक्टेयर 5 टन से ज्यादा मछली का उत्पादन हो. साथ ही जो स्वतंत्र रूप से तालाब के मालिक हैं, वह 10 टन से ज्यादा प्रति हेक्टेयर मछली का उत्पादन करें. यह लक्ष्य लेकर विभाग काम कर रहा हैं.' - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ेंः गया: सरकारी स्कूल के बच्चे बनाएंगे रोबोट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रहा प्रशिक्षण
गिरिराज सिंह ने कहा 'आईबीएफ टेक्नॉलॉजी से गाय किस तरह से बछिया पैदा करें, इस पर केंद्र सरकार बिहार में काम कर रही है. कई जगहों पर कृत्रिम गर्भाधान सेंटर हम लोगों ने खोल रखा है. हम लोग चाहते हैं कि 5 लीटर दूध देने वाली गाय से 25 लीटर दूध देने वाली बछिया ही पैदा हो और ऐसा कृत्रिम गर्भाधान से करवाया जा रहा है. बहुत जल्द ही बिहार के प्रत्येक जिले में गांव का चयन कर इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे. जिससे गौपालक किसान को काफी राहत मिलेगी.'