नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह सोमवार को नई दिल्ली के मजलिस पार्क इलाके पहुंचे. वहां उन्होंने पाकिस्तान से दुख-दर्द झेल कर भारत वापस आए विस्थापित हिंदुओं से मुलाकात की. गिरिराज सिंह ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
मजलिस पार्क पहुंचे गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रुप में मना रही है. बता दें कि मजलिस पार्क में स्थित महराणा प्रताप बस्ती में तकरीबन 120 से ज्यादा विस्थापित परिवार रहते हैं. यहां की कुल आबादी 650 है. गिरिराज ने कहा कि वह इनकी रोजमर्रा की जिंदगी पटरी पर आ जाए, इसकी पूरी कोशिश करेंगे.
पाकिस्तान पर साधा निशाना
सांसद गिरिराज सिंह ने विस्थापित लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानी जानी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो हिंदू रह रहे हैं, उन पर अत्याचार किया जा रहा है. उनको पाकिस्तान से भगाया जा रहा है. बेटियों का पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.