पटना: बिहार सरकार लगातार केंद्र पर उपेक्षा करने का आरोप लगा रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए केंद्र पर आरोप (Nitish government making false allegations on center) लगा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी गद्दी को बचाने में लगे हुए हैं. केंद्र सरकार बिहार की मदद कर रही है फिर भी नरेंद्र मोदी को गाली दी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Giriraj Singh 'बिहार के विकास से नहीं है मतलब, सिर्फ सत्ता में रहना CM का है मकसद' - गिरिराज सिंह
जनता को बरगला रही सरकारः गिरिराज सिंह ने कहा कि भोली भाली जनता को बरगलाने का काम कर नीतीश कुमार कर रहे हैं. केंद्र अगर पैसा नहीं दे तो बिहार में 31000 करोड़ कहां से आवंटित हुआ. केंद्र सरकार अगर मदद नहीं करें तो बिहार में अधिकारियों और नेताओं की गाड़ियों का डीजल खत्म हो जाएगा. इनकी गाड़ियों की बत्ती बंद हो जाएगी. बिहार सरकार पर कहावत सही बैठ रहा है कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली. 1 लाख 66 हजार करोड़ भारत सरकार ने बिहार को 8 साल में दिया है.
बिहार आज आर्थिक बदहाली मेंः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम 51 हजार देने का काम किए हैं. इस साल भी हमने 7500 करोड़ दिया है. नीतीश सरकार अपनी गद्दी बचाने में लगे हैं. डबल इंजन में 25 हजार मकान बन रहे थे और आज 2 हजार मकान बन रहे हैं. मनरेगा में आठ सालों में यूपीए में 8 हजार करोड़ दिए गए और आज मोदी सरकार में 31 हजार करोड़ दिए गए हैं. 13646 भूमिहीनों को अभी तक जमीन नहीं दी गयी है. डेढ़ लाख आवेदकों का आवंटन अभी तक विभाग ने अटका कर रखा है.
"केंद्र सरकार अगर मदद नहीं करें तो बिहार में अधिकारियों और नेताओं की गाड़ियों का डीजल खत्म हो जाएगा. इनकी गाड़ियों की बत्ती बंद हो जाएगी. बिहार सरकार पर कहावत सही बैठ रहा है कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री