नई दिल्ली/पटनाः केंद्रीय पशुपालन, मतस्य पालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के दो महत्वपूर्ण बिंदुओं यथा 'वोकल फॉर लोकल' एवं आत्मनिर्भर भारत का एक उदाहरण पेश किया है. उन्होंने कहा है कि त्रिपुरा को आदिवासियों ने अद्भुत कार्य किया है.
गिरिराज ने कहा 'वहां के आदिवासियों ने बांस से कई तरह की बोतलों का निर्माण किया गया है. जिसको अलग-अलग रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. आदिवासियों द्वारा बांस आधारित शीशे एवं स्टील की बोतले बनायी गयी हैं. कुछ बोतल ऐसी भी बनायी गयी हैं जिसमें हनी रखी जा सकती है. हनी समाप्त होने के बाद उसे पानी की बोतल के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकता है.
GEM पोर्टल पर उपलब्ध है उत्पाद
गिरिराज ने कहा कि सरकारी विभागों द्वारा खरीद के लिये बनाये गए गवर्नमेंट ई मार्केट पोर्टल (GEM पोर्टल) पर बिक्री के लिए यह उत्पाद उपलब्ध हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि इसके प्रचार प्रसार एवं बिक्री के लिए अन्य ऑनलाइन केंद्रों और अमेजन, फ्लिप्कार्ट पर भी उपलब्ध होने की व्यवस्था की जानी चाहिये.
ये भी पढ़ेंः बिहार दिवसः जानें गौरवशाली इतिहास...
बता दें स्थानीय उत्पाद बांस पर आधारित यह एक नया व्यवसाय है जो वोकल फॉर लोकल एवं आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण है. साथ ही यह स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं आय का महत्वपूर्ण स्रोत बन सकता है. इसके गुणवत्ता में समय के साथ सुधार होने पर यह निर्यात का स्रोत भी हो सकता है.