पटनाः शराबबंदी पर राजनीतिक बयानबाजी तेज. हाल के दिनों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर (Giriraj Singh attack on Nitish) हमलावर हैं. गिरिराज सिंह अपने बिहार दौरे के क्रम में हर जगर शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं. यहां तक कि नीतीश कुमार के द्वारा हाल ही में गया और नालंदा में गंगाजल घर-घर पहुंचाने को लेकर उद्घाटन किए जाने के बाद तंज कसते हुए कहा था कि गंगाजल पहुंचाने से प्रायश्चित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने घर-घर शराब पहुंचा कर जितना बड़ा पाप किया है. वह प्रायश्चित लायक नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश ने पहले गांव-गांव शराब पहुंचायी, अब प्रायश्चित के लिए गंगाजल पहुंचा रहे हैं'
गुलाम रसूल बलियावी का पलटवार: गिरिराज के इस बयान पर जदयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने पलटवार (Ghulam Rasool balyawi retaliation on Giriraj statementः किया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह तो हमेशा नशे में ही रहते हैं. पता नहीं लेने के बाद नशा चढ़ता है या बिना लिये ही चढ़ा रहता. उनकी बातों का उनकी पार्टी भी नोटिस नहीं लेती. उन्होंने गिरिराज सिंह के बयान को नोटिस नहीं लेने वाला करार दिया. गिरिराज सिंह की इस मांग पर कि शराबबंदी कानून में संशोधन होना चाहिये, बिलयावी ने कहा कि जो समाज का समन्वय बिगाड़े या फिर धर्म के रास्ते सत्ता तक पहुंचने का प्रयास करे उसके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के लिए संशोधन होना चाहिए.
गंगाजल योजना पर कसा था तंजः गिरिराज सिंह ने एक दिसंबर को बेगूसराय में गया और नालंदा में गंगाजल घर-घर पहुंचाने को लेकर उद्घाटन किए जाने के बाद तंज कसते हुए कहा था कि गंगाजल पहुंचाने से प्रायश्चित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने घर-घर शराब पहुंचा कर जितना बड़ा पाप किया है. वह प्रायश्चित लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने गरीब लोगों को जेल पहुंचाने का काम किया है. अब गंगाजल पिलाने का काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः गिरिराज सिंह का बड़ा ऐलान- 'फोरलेन के रास्ते से कब्रिस्तान नहीं हटा तो होगा आंदोलन'
बक्सर में भी बरसे थेः 29 नवंबर को बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा कि बिहार के गांव-गांव और घर-घर तक शराब पहुंचाकर नीतीश कुमार अब प्रायश्चित करने चले हैं. इसलिए वह जहां गंगा जी नहीं है गंगा जल पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चूहों को शराबी बनाने वाले नीतीश कुमार अब हर घर गंगा जल पहुंचाकर प्रयश्चिय करना चाहते हैं.
'गिरिराज सिंह तो हमेशा नशे में ही रहते हैं. पता नहीं लेने के बाद नशा चढ़ता है या बिना लिये ही चढ़ा रहता. उनकी बातों का उनकी पार्टी भी नोटिस नहीं लेती. जो समाज का समन्वय बिगाड़े या फिर धर्म के रास्ते सत्ता तक पहुंचने का प्रयास करे उसके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के लिए संशोधन होना चाहिए'- गुलाम रसूल बलियावी, विधान पार्षद