ETV Bharat / state

पटना के 90 छठ घाटों को किया जा रहा तैयार, NDRF की टीम गंगा में करेगी पेट्रोलिंग - पटना न्यूज

Chhath Puja In Patna: छठ पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है. जनार्दन घाट से लेकर कंगन घाट तक मौजूद 90 घाट का काम तेजी से कराया जा रहा है. नगर निगम के कर्मी दिन-रात मेहनत कर घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुट गए हैं.

Chhath Puja In Patna
पटना के 90 छठ घाटों को किया जा रहा तैयार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 6:15 PM IST

पटना: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल पटना में भी देखने को मिल रहा है. जहां नगर निगम प्रशासन की तरफ से छठ घाट की तैयारी में भी तेजी कर दी गई है. जनार्दन घाट से लेकर कंगन घाट तक मौजूद सभी घाटों पर बॉस से घेरा बंदी की जा रही है. घाटों पर पहुंचाने वालों के लिए सुगम रास्ता भी बनाया जा रहा है. जिन घाटों पर पैदल पथ का रास्ता ठीक नहीं है वहां पर जेसीबी मशीन के माध्यम से रास्ता बनाया जा रहा है.

24 घंटे बिजली मुहैया कराया जाएगा: वहीं, घाटों पर छठ वर्तियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है. साथ ही साथ अस्थाई हेल्पडेस्क, अस्थाई मेडिकल कैंप तमाम चीजों के लिए जगह चिन्हित करके घेराबंदी की जा रही है. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए घाट पर तमाम व्यवस्था की जा रही है. बिजली विभाग के तरफ से 24 घंटे बिजली मुहैया कराया जाएगा. जिसको लेकर बिजली विभाग ने भी कमर कस लिया है. बिजली विभाग के तरफ से की जेई इंजीनियर के देखरेख में घाटों पर कनेक्शन दिया जा रहा है. ट्रांसफार्मर की देखरेख की जा रही है. सभी घाटों पर नहाए से बिजली विभाग के कर्मी 24 घंटे मौजूद रहेंगे.

Chhath Puja In Patna
पटना के 90 छठ घाटों को किया जा रहा तैयार

एनडीआरएफ की टीम गंगा में करेगी पेट्रोलिंग: घाटों पर रोशनी के लिए बड़े-बड़े हाइलोजन बल्ब लगाए जाएंगे जिससे की रात्रि में भी बहुत सारे छठ व्रत करने वाले लोग कोसी भराई करते हैं. उनके ठहरने के लिए अलग से पंडाल भी लगाया जा रहा है. सभी घाटों पर पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम गंगा में पेट्रोलिंग करेगी. गंगा में जलस्तर को ध्यान में रखते हुए डेंजर लेवल के पहले बॉस से बार्केटिंग की जा रही है. नगर निगम प्रशासन की तरफ से हर छठ घाटों पर डस्टबिन बॉक्स भी लगाए गए हैं, जिससे कि छठ घाटों पर कूड़ा कचरा का अंबार ना लगे. सफाई कर्मी छठ घाटों पर मुस्तैद रहेंगे और पूरा कचरा को उठाकर डस्टबिन में डालने का काम करेंगे. छठ घाटों के साथ-साथ राजधानी के जलाशय में भी नगर निगम के कर्मी सफाई कर रहे हैं जिससे कि मोहल्ले के लोग अपने आसपास के जलाशे में भी छठ महापर्व को कर सकें.

Chhath Puja In Patna
पटना के 90 छठ घाटों को किया जा रहा तैयार

रंग बिरंगी लाइटों से सजेगा घाट: इस बार छठ महापर्व पर राजधानी के सभी छठ घाटों पर लेजर शो देखने को मिलेगा.नगर निगम प्रशासन के तरफ से रंग बिरंगी लाइटों के साथ घाटों को सुंदर और स्वच्छता के संदेश के लिए लेजर शो दिखाया जाएगा. घाटों पर बिहार के कई कलाकारों के द्वारा अलग-अलग थीम पर संदेश लगाया जाएगा. हालांकि नगर निगम प्रशासन का यह मानना है कि दीपावली के बाद जिन छठ घाटों पर अगर दलदल की स्थिति बनती है तो उस घाट को असुरक्षित घाट घोषित कर दिया जाएगा.छठ महापर्व को लेकर घाटों पर आने-जाने का अलग रूट और गाड़ी पार्किंग का अलग-अलग जगह निर्धारित किया जा रहा है.

Chhath Puja In Patna
पटना के 90 छठ घाटों को किया जा रहा तैयार

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023: छठ घाटों के लिए पार्किंग और रूट चार्ट तय, DM-SSP ने किया निरीक्षण

पटना: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल पटना में भी देखने को मिल रहा है. जहां नगर निगम प्रशासन की तरफ से छठ घाट की तैयारी में भी तेजी कर दी गई है. जनार्दन घाट से लेकर कंगन घाट तक मौजूद सभी घाटों पर बॉस से घेरा बंदी की जा रही है. घाटों पर पहुंचाने वालों के लिए सुगम रास्ता भी बनाया जा रहा है. जिन घाटों पर पैदल पथ का रास्ता ठीक नहीं है वहां पर जेसीबी मशीन के माध्यम से रास्ता बनाया जा रहा है.

24 घंटे बिजली मुहैया कराया जाएगा: वहीं, घाटों पर छठ वर्तियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है. साथ ही साथ अस्थाई हेल्पडेस्क, अस्थाई मेडिकल कैंप तमाम चीजों के लिए जगह चिन्हित करके घेराबंदी की जा रही है. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए घाट पर तमाम व्यवस्था की जा रही है. बिजली विभाग के तरफ से 24 घंटे बिजली मुहैया कराया जाएगा. जिसको लेकर बिजली विभाग ने भी कमर कस लिया है. बिजली विभाग के तरफ से की जेई इंजीनियर के देखरेख में घाटों पर कनेक्शन दिया जा रहा है. ट्रांसफार्मर की देखरेख की जा रही है. सभी घाटों पर नहाए से बिजली विभाग के कर्मी 24 घंटे मौजूद रहेंगे.

Chhath Puja In Patna
पटना के 90 छठ घाटों को किया जा रहा तैयार

एनडीआरएफ की टीम गंगा में करेगी पेट्रोलिंग: घाटों पर रोशनी के लिए बड़े-बड़े हाइलोजन बल्ब लगाए जाएंगे जिससे की रात्रि में भी बहुत सारे छठ व्रत करने वाले लोग कोसी भराई करते हैं. उनके ठहरने के लिए अलग से पंडाल भी लगाया जा रहा है. सभी घाटों पर पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम गंगा में पेट्रोलिंग करेगी. गंगा में जलस्तर को ध्यान में रखते हुए डेंजर लेवल के पहले बॉस से बार्केटिंग की जा रही है. नगर निगम प्रशासन की तरफ से हर छठ घाटों पर डस्टबिन बॉक्स भी लगाए गए हैं, जिससे कि छठ घाटों पर कूड़ा कचरा का अंबार ना लगे. सफाई कर्मी छठ घाटों पर मुस्तैद रहेंगे और पूरा कचरा को उठाकर डस्टबिन में डालने का काम करेंगे. छठ घाटों के साथ-साथ राजधानी के जलाशय में भी नगर निगम के कर्मी सफाई कर रहे हैं जिससे कि मोहल्ले के लोग अपने आसपास के जलाशे में भी छठ महापर्व को कर सकें.

Chhath Puja In Patna
पटना के 90 छठ घाटों को किया जा रहा तैयार

रंग बिरंगी लाइटों से सजेगा घाट: इस बार छठ महापर्व पर राजधानी के सभी छठ घाटों पर लेजर शो देखने को मिलेगा.नगर निगम प्रशासन के तरफ से रंग बिरंगी लाइटों के साथ घाटों को सुंदर और स्वच्छता के संदेश के लिए लेजर शो दिखाया जाएगा. घाटों पर बिहार के कई कलाकारों के द्वारा अलग-अलग थीम पर संदेश लगाया जाएगा. हालांकि नगर निगम प्रशासन का यह मानना है कि दीपावली के बाद जिन छठ घाटों पर अगर दलदल की स्थिति बनती है तो उस घाट को असुरक्षित घाट घोषित कर दिया जाएगा.छठ महापर्व को लेकर घाटों पर आने-जाने का अलग रूट और गाड़ी पार्किंग का अलग-अलग जगह निर्धारित किया जा रहा है.

Chhath Puja In Patna
पटना के 90 छठ घाटों को किया जा रहा तैयार

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023: छठ घाटों के लिए पार्किंग और रूट चार्ट तय, DM-SSP ने किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.