पटना: दानापुर थाना क्षेत्र के भट्टारोड निवासी अनिल साहनी के घर में बुधवार देर रात गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें- पटना: रानीतलाब रोड से 87 कार्टन विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार
अनिल सहनी की पत्नी कंचन देवी खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई और पूरे घर में आग लग गई. आग की लपटें देखकर आस-पास के लोग जुट गए. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान आग की लपटें और तेज हो गई. इसके बाद अग्निशमन दस्ता को सूचना दी गई.
अग्निशमन दस्ता ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवार से पार्षद संगीता देवी ने मिलकर मदद का भरोसा दिलाया. पार्षद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार उर्फ पप्लू कुमार ने बताया कि खाना बनाने के दौरान लगी आग से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई.