ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: कभी फूटपाथ पर पढ़ते थे ये बच्चे, अब स्कूल को किया गया भवन में शिफ्ट - ईटीवी भारत की खबर का असर

टीचर ने बताया कि विद्यालय में आज से परीक्षा होने वाली थी. लेकिन बच्चों के नहीं आने से परीक्षा स्थगित कर दी गई. उम्मीद है कि सोमवार तक पानी बहुत हद तक सूख जाएगा. सोमवार से सुचारू रूप से विद्यालय में पढ़ाई होगी.

फूटपाथ पर पढ़ते बच्चे
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 5:39 PM IST

पटना: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी कि मंत्रियों के आवास से महज 100 मीटर दूर गर्दनीबाग सेक्टर 2 के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जलजमाव होने के कारण विद्यालय के बच्चे हज भवन के पीछे फुटपाथ पर पढ़ाई कर रहे थे. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और विद्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

विद्यालय को फिलहाल के लिए 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. शिक्षक मुरारी जी ने बताया कि फिलहाल विद्यालय कैंपस में पानी तेजी से सूख रहा है. उम्मीद है कि तीन-चार दिनों में विद्यालय कैंपस का पानी निकल जाएगा.

मामले की जानकारी देते शिक्षक मुरारी कुमार

विद्यालय को किया गया शिफ्ट
शिक्षक ने बताया कि फिलहाल बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित न हो, इसके लिए नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल जाने नहीं दे रहे. जबकि विद्यालय की ओर से ई-रिक्शा का भी प्रबंध कराया गया है. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल दूर है. सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं. इसलिये बच्चे उतनी दूर नहीं जाएंगे. बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं.

patna
गर्दनीबाग सेक्टर 2 के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जलजमाव

सोमवार से सुचारू रूप से होगी पढ़ाई
टीचर ने बताया कि विद्यालय में आज से परीक्षा होने वाली थी. लेकिन बच्चों के नहीं आने से परीक्षा स्थगित कर दी गई. उम्मीद है कि सोमवार तक पानी बहुत हद तक सूख जाएगा. सोमवार से सुचारू रूप से विद्यालय में पढ़ाई होगी. बाकी विषयों की परीक्षाएं अपने रूटीन के अनुसार होंगीं. आज जो परीक्षा कैंसल हुई है, उसे अंतिम दिन कराया जाएगा.

पटना: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी कि मंत्रियों के आवास से महज 100 मीटर दूर गर्दनीबाग सेक्टर 2 के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जलजमाव होने के कारण विद्यालय के बच्चे हज भवन के पीछे फुटपाथ पर पढ़ाई कर रहे थे. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और विद्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

विद्यालय को फिलहाल के लिए 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. शिक्षक मुरारी जी ने बताया कि फिलहाल विद्यालय कैंपस में पानी तेजी से सूख रहा है. उम्मीद है कि तीन-चार दिनों में विद्यालय कैंपस का पानी निकल जाएगा.

मामले की जानकारी देते शिक्षक मुरारी कुमार

विद्यालय को किया गया शिफ्ट
शिक्षक ने बताया कि फिलहाल बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित न हो, इसके लिए नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल जाने नहीं दे रहे. जबकि विद्यालय की ओर से ई-रिक्शा का भी प्रबंध कराया गया है. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल दूर है. सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं. इसलिये बच्चे उतनी दूर नहीं जाएंगे. बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं.

patna
गर्दनीबाग सेक्टर 2 के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जलजमाव

सोमवार से सुचारू रूप से होगी पढ़ाई
टीचर ने बताया कि विद्यालय में आज से परीक्षा होने वाली थी. लेकिन बच्चों के नहीं आने से परीक्षा स्थगित कर दी गई. उम्मीद है कि सोमवार तक पानी बहुत हद तक सूख जाएगा. सोमवार से सुचारू रूप से विद्यालय में पढ़ाई होगी. बाकी विषयों की परीक्षाएं अपने रूटीन के अनुसार होंगीं. आज जो परीक्षा कैंसल हुई है, उसे अंतिम दिन कराया जाएगा.

Intro:etv भारत ने कल खबर दिखाई थी कि मंत्रियों के आवास से महज 100 मीटर दूर गर्दनीबाग sector-2 के प्राथमिक विद्यालय में पानी जमा होने के कारण विद्यालय के बच्चे हज भवन के पीछे की सड़क के फुटपाथ पर पढ़ाई कर रहे थे. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और इस विद्यालय के बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. इस विद्यालय के बच्चों को फिलहाल के लिए विद्यालय से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. इस विद्यालय में 96 बच्चों की संख्या है जिसे 4 शिक्षक पढ़ाते हैं.


Body:विद्यालय के शिक्षक मुरारी जी ने बताया कि फिलहाल विद्यालय कैंपस से पानी तेजी में सूख रहा है और उम्मीद है कि तीन-चार दिन में विद्यालय कैंपस का पानी निकल जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है लेकिन वहां इन बच्चों के गार्जियन नहीं जाने दे रहे हैं. विद्यालय की ओर से ईरिक्शा का भी प्रबंध कराया गया था कि इस विद्यालय से शिफ्ट किए गए विद्यालय में बच्चे जा सके लेकिन बच्चे के गार्जियन नहीं जाने दे रहे हैं. शिक्षक मुरारी कुमार ने बताया कि बच्चे के अभिभावक कह रहे हैं कि उनका बच्चा बहुत छोटा है और मेन रोड होकर बच्चे स्कूल नहीं जाएगा. बच्चों के सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं.


Conclusion:स्कूल के शिक्षक मुरारी कुमार ने बताया कि विद्यालय के दूसरी तरफ नाला है और नाले के पानी के कारण ही विद्यालय में पानी जमा हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और सरकार के तरफ से विद्यालय से पानी की निकासी की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है और वह समझते हैं कि इस विद्यालय से जलजमाव की समस्या का एकमात्र निदान है कि कैंपस में मिट्टी भराया जाए. अनिका की विद्यालय के पीछे दूसरी तरफ निर्माण कार्य चल रहे हैं जिस कारण भी कैंपस में पानी ठहर जा रहा है और जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. आज से इस प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा शुरू होना था जिस पर शिक्षक ने बताया कि उम्मीद है कि सोमवार तक पानी बहुत हद तक सूख गया होगा और सोमवार से सुचारू रूप से विद्यालय में पढ़ाई संपन्न हो पाएगा और बा की परीक्षा अपने रूटीन के अनुसार होंगी और आज की जो परीक्षा थी उसे अंतिम दिन लिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.