पटना: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी कि मंत्रियों के आवास से महज 100 मीटर दूर गर्दनीबाग सेक्टर 2 के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जलजमाव होने के कारण विद्यालय के बच्चे हज भवन के पीछे फुटपाथ पर पढ़ाई कर रहे थे. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और विद्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.
विद्यालय को फिलहाल के लिए 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. शिक्षक मुरारी जी ने बताया कि फिलहाल विद्यालय कैंपस में पानी तेजी से सूख रहा है. उम्मीद है कि तीन-चार दिनों में विद्यालय कैंपस का पानी निकल जाएगा.
विद्यालय को किया गया शिफ्ट
शिक्षक ने बताया कि फिलहाल बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित न हो, इसके लिए नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल जाने नहीं दे रहे. जबकि विद्यालय की ओर से ई-रिक्शा का भी प्रबंध कराया गया है. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल दूर है. सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं. इसलिये बच्चे उतनी दूर नहीं जाएंगे. बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं.
सोमवार से सुचारू रूप से होगी पढ़ाई
टीचर ने बताया कि विद्यालय में आज से परीक्षा होने वाली थी. लेकिन बच्चों के नहीं आने से परीक्षा स्थगित कर दी गई. उम्मीद है कि सोमवार तक पानी बहुत हद तक सूख जाएगा. सोमवार से सुचारू रूप से विद्यालय में पढ़ाई होगी. बाकी विषयों की परीक्षाएं अपने रूटीन के अनुसार होंगीं. आज जो परीक्षा कैंसल हुई है, उसे अंतिम दिन कराया जाएगा.