ETV Bharat / state

पटना: दानापुर दियारा के 6 पंचायतों में घुसा गंगा का पानी, प्रशासन की तैयारी अधूरी - water entered in 6 jury of Danapur Diara

नाव की कमी होने के कारण कई लोग एक ही नाव में सवार होकर दानापुर आते जाते है. इससे नाव डूबने का खतरा बना रहता है. पानी बढ़ने के कारण गंगा की तेज धार में नाव कभी भी डूब सकती है.

दानापुर दियारा के 6 पंचायतों में घुसा गंगा का पानी
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 4:42 PM IST

पटना: राजधानी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शनिवार को गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी. नदी से सटे गांवों में डर का माहौल बना हुआ है. गंगा में बढ़ रहे पानी का सबसे ज्यादा असर दानापुर के दियारा इलाके में देखने को मिल रहा है.

गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी

6 पंचायतों में घुसा गंगा का पानी
प्रशासन की तरफ से बाढ़ को देखते हुए राहत की व्यवस्था की गई है. लेकिन उसमें काफी कमियां देखने को मिल रही है. लोग जान जोखिम में डालकर रोज की जरूरतों के लिए नाव से आवागमन कर रहे हैं. पानी बढ़ने से दानापुर के कई गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से टूट गया है. दियारा इलाके के पानापुर, हेतलपुर और नवडीहरी सहित 6 पंचायतों में गंगा का पानी घुस चुका है. जिससे खेतों के साथ ही रास्ते भी पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं.

patna
गंगा की तेज लहरें

कभी भी डूब सकती है नाव
नाव की कमी होने के कारण कई लोग एक ही नाव में सवार होकर दानापुर आते जाते हैं. इससे नाव डूबने का खतरा बना रहता है. पानी बढ़ने के कारण गंगा की तेज धार में नाव कभी भी डूब सकती है. दियारा के लोगों ने बताया कि हर साल बाढ़ का खतरा बना रहता है. फिर भी प्रशासन और सरकार कुछ नहीं करती है. लोगों का आरोप है कि इस बार भी प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

patna
ओवरलोडेड नाव से जाते लोग

एसडीओ ने मानी खामियां
एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुसा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ को देखते हुए दो माह पहले से ही तैयारी पूरी कर ली जाती है. इस बार भी अंचल स्तर पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है. सभी प्रखंडों और पंचायतों की सूची तैयार हो गई है. साथ ही लोगों को निचले इलाके से ऊपरी इलाके की तरफ जाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने माना कि तैयारियों में कुछ खामियां हैं. जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

patna
खतरे के निशान से ऊपर बहती गंगा

पटना: राजधानी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शनिवार को गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी. नदी से सटे गांवों में डर का माहौल बना हुआ है. गंगा में बढ़ रहे पानी का सबसे ज्यादा असर दानापुर के दियारा इलाके में देखने को मिल रहा है.

गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी

6 पंचायतों में घुसा गंगा का पानी
प्रशासन की तरफ से बाढ़ को देखते हुए राहत की व्यवस्था की गई है. लेकिन उसमें काफी कमियां देखने को मिल रही है. लोग जान जोखिम में डालकर रोज की जरूरतों के लिए नाव से आवागमन कर रहे हैं. पानी बढ़ने से दानापुर के कई गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से टूट गया है. दियारा इलाके के पानापुर, हेतलपुर और नवडीहरी सहित 6 पंचायतों में गंगा का पानी घुस चुका है. जिससे खेतों के साथ ही रास्ते भी पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं.

patna
गंगा की तेज लहरें

कभी भी डूब सकती है नाव
नाव की कमी होने के कारण कई लोग एक ही नाव में सवार होकर दानापुर आते जाते हैं. इससे नाव डूबने का खतरा बना रहता है. पानी बढ़ने के कारण गंगा की तेज धार में नाव कभी भी डूब सकती है. दियारा के लोगों ने बताया कि हर साल बाढ़ का खतरा बना रहता है. फिर भी प्रशासन और सरकार कुछ नहीं करती है. लोगों का आरोप है कि इस बार भी प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

patna
ओवरलोडेड नाव से जाते लोग

एसडीओ ने मानी खामियां
एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुसा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ को देखते हुए दो माह पहले से ही तैयारी पूरी कर ली जाती है. इस बार भी अंचल स्तर पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है. सभी प्रखंडों और पंचायतों की सूची तैयार हो गई है. साथ ही लोगों को निचले इलाके से ऊपरी इलाके की तरफ जाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने माना कि तैयारियों में कुछ खामियां हैं. जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

patna
खतरे के निशान से ऊपर बहती गंगा
Intro:गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि का सबसे ज्यादा असर दानापुर के दियारा इलाके में देखने को मिल रहा है। दानापुर के 6 पंचायतों में गंगा का पानी घुस गया है। अगर बात करे प्रशासन की तरफ से बाढ़ को देखते हुए की गई व्यवस्था की तो उसमें काफी कमियां दिखती है। लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर रोज मर्रा की ज़रूरतों के लिए नाव की सवारी कर दानापुर आते जाते है। Body:जलस्तर में वृद्धि होने से दानापुर अनुमंडल के कई गांव का संपर्क फिलहाल अनुमंडल मुख्यालय से टूट गया है। दानापुर के दियारा इलाके के पानापुर,हेतलपुर और नवडीहरी सहित 6 पंचायतों में गंगा का पानी घुस गया है जिससे कृषि योग्य भूमि सहित आने जाने वाले आम रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो गए है। गंगा का पानी फिलहाल निचले इलाके में घुसा है लिहाजा खतरा अभी उतना नही बढ़ा है बावजूद इसके लोग घबराए हुए हुए है। गांव में पानी घुसने से लोगो को दानापुर आने जाने में काफी कठिनाई हो रही है। उफनती गंगा में लोगो को नाव की सवारी कर दानापुर जाना आना पड़ रहा है । नाव कम होने के कारण लोग एक ही नाव में ओवरलोड होकर दानापुर आते जाते है जिसमे जान जाने का खतरा बना रहता है । गंगा में पानी इतना बढ़ गया है कि गंगा की तेज धार में नाव कभी भी डूब सकते है और दर्जनों लोगो की जान जा सकती है। दियारा के लोगो का कहना है कि दियारा में हर साल बाढ़ का खतरा बना रहता है पर प्रशासन और सरकार इसके लिए कुछ नही करती इस बार भी प्रशासन की तरफ से दियारा वासियों के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। लोगो का कहना है न नाव की व्यवस्था है और न ही सुरक्षा की लोग अपनी समझ से निचले इलाके से निकल कर ऊपरी इलाके में जा रहे है।Conclusion:जब बाढ़ की बढ़ती समस्या के बारे में दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार से बात की गई तो उन्होंने भी माना कि निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुसा है पर स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ को देखते हुए दो माह पहले से ही तैयारी पूरी कर ली जाती है और इस बार भी अंचल स्तर पर जहम जहां बाढ़ का खतरा बना हुआ है उन सभी प्रखंडों और पंचायतों की सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को निर्देश भी दिया जा रहा है कि वो निचले इलाके से ऊपरी इलाके की तरफ चले जाएं। हालांकि उन्होंने माना कि तैयारियों में कुछ खामियां है जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। बहरहाल प्रशासन चाहे कुछ भी दावे कर ले दानापुर के दियारा क्षेत्र और मनेर के दियारा क्षेत्र में उनके दावे फेल दिखाई दे रहे है। ऐसे में जरूरत है बाढ़ प्रभाविग इलाकों में विशेष नजर रखने की ताकि बड़ी विपदा आने से पहले लोगो तक राहत पहुँचाई जा सके।
बाईट - कृष्णा राय - दियारा वासी
बाईट - ओमप्रकाश - दियारा वासी
बाईट - अंशुल कुमार - एसडीओ - दानापुर अनुमंडल

कुणाल...ईटीवी भारत...दानापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.