पटना: बिहार स्टेट सड़क विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार की अध्यक्षता में गंगा पथ की समीक्षा की गई. इसके बाद पीएमसीएच से गंगा पथ संपर्कता के लिए परियोजना पर चल रहे काम को लेकर समीक्षा की गई.
पंकज कुमार ने बताया कि इसकी कुल लम्बाई 1.12 किलोमीटर की होगी. 131 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इस परियोजना को जून 2022 तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य है.
मरीजों को मिलेगी सहूलियत
गंगा पथ के निर्माण से पीएमसीएच पहुंचने में बिहार के अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को सहूलियत होगी. ज्ञात हो कि दीघा से दीदारगंज तक निर्माण हो रहे गंगा पथ को पहले चरण में दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट को 2021 के अंत तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है. इस सम्पर्क पथ के पूरा होने पर बिहार के दक्षिण और उत्तर से आने वाले मरीज काफी कम समय में इलाज के लिए आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में थानेदार ने 'हाथरस' से भी बड़ा कांड करवा दिया! ऑडियो के बाद अब शव जलाने का वीडियो आया सामने
महाप्रबंधक रहे उपस्थित
बताते चले कि गंगा पथ पटना रिंग रोड का हिस्सा है. आवागमन के दृष्टिकोण से यह पथ बड़े पैमाने पर ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति दिलाएगा. समीक्षा बैठक में बीएसआरडीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार, परियोजना के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार, संवेदक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.