पटना: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने गंगा को उफान पर ला दिया है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान दियारा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. जहां के कई गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोग क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं. सैकड़ों लोग रोज जान जोखिम में डाल कर उफनती गंगा को नाव के सहारे पार करने के लिए मजबूर हैं.
बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव
गंगा के उफान के कारण ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. एक तरफ जहां बारिश के कारण पूरी राजधानी पानी-पानी हो गई है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में गंगा नदी का पानी घुस रहा है. दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं. साथ ही, लाखों की आबादी पानी में फंसी हुई हैं. ऐसे में सड़क संपर्क टूट जाने से बाढ़ पीड़ित रोज अपनी जान को जोखिम में डाल कर नाव की सवारी कर रहें हैं.
नावों की हो जाती है कमी
नाव की कमी होने की वजह से नाविक अपनी नावों पर ज्यादा से ज्यादा सवारी बैठाकर एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहे हैं. ऐसे में लोग नाव पर साइकिल, मोटरसाइकिल, मवेशी, अनाज और अन्य सामानों को लादकर गंगा नदी पार कर रहे हैं. जिससे नाव पर ओवरलोड हो जा रहा है और उसके गंगा के तेज धार में पलटने की संभावना बनी रहती है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर गंगा नदी पार कर रहे हैं. फिलहाल प्रशासन की तरफ से नाव की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है.
सरकार और प्रशासन नहीं ले रहा सुध
लोगों का कहना है कि गंगा की जो हालात है उसमें कब दियारा के लोग बाढ़ में बह जाए, यह कहा नहीं जा सकता. लोग यह भी कह रहे हैं कि दवा से लेकर भोजन और सड़क तक कुछ भी व्यवस्था नहीं है. सरकार और प्रशासन दोनों सुध नहीं ले रहा.