पटना: राजधानी पटना में एक के बाद एक गैंगवार जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरूवार को अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार गुमटी के पास अपराधियों ने जमकर गोलियां बरसाई. गोलीबारी में फुटपाथ पर फल विक्रेता को गोली लगी. गोली लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल फल दुकानदार को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया. गैंगवार की घटना से दुकानदार और आसपास के लोगों में दहशत है.
ये भी पढ़ें: पटना सिटी में डीजे संचालक से मारपीट के दौरान कई राउंड फायरिंग, पुलिस को देख भागे बदमाश
एनएमसीएच में चल रहा इलाज: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोलीबारी आपसी वर्चस्व को लेकर की गई. अपराधियों ने पूर्व पार्षद कुमुद नारायण चौधरी के ऊपर जानलेवा हमला किया. लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गोलीबारी में घायल फल विक्रेता की पहचान इस्लामपुर निवासी फल विक्रेता डोमन मालाकार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को इलाज के लिये नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
"सड़क के उस पार अचानक गोली चलने लगी. गोलियों के तड़तड़ाहट से इलाका थर्रा गया. तभी एक गोली फल विक्रेता के पेट में गोली लग गई. आनन-फानन में उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया."-परिजन
घटना से इलाके में दहशत: अपराधियों के द्वारा अचानक दिनदहाड़े गैंगवार की घटना से बाजार में भगदड़ मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. तभी एक गोली फुटपाथ पर बेच रहे फल विक्रेता को गोली लगने से बाजार की दुकानें बंद होने लगी. गोलीबारी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.