पटना: राजधानी के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में आयोजित होने वाले 74 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) की सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra kumar sharma) ने बताया कि इस वर्ष भी कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अति विशिष्ट अतिथियों के बैठने के स्थल से लेकर गांधी मैदान के सभी द्वार पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Patna: गांधी मैदान में 74वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह की तैयारी शुरू, ऐसा होगा कार्यक्रम
उपेंद्र शर्मा ने कहा, 'स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले ही गांधी मैदान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अस्थायी थाना का निर्माण करवाया गया है. इसके साथ ही गांधी मैदान में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम लगातार ग्राउंड की जांच कर रही है. जैसे-जैसे स्वतंत्रता दिवस समारोह नजदीक आ रहा है सुरक्षा के मानकों को बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.
"इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है. इसके चलते गांधी मैदान और इसके आसपास ट्रैफिक की समस्या ना के बराबर उत्पन्न होगी. जल्द ही बदले हुए ट्रैफिक रूट की जानकारी पटना ट्रैफिक एसपी द्वारा दी जाएगी."- पटना एसएसपी, उपेंद्र कुमार शर्मा
बता दें कि एनसीसी और स्काउट परेड को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं किया गया है. गांधी मैदान में इस वर्ष 7 से 8 की संख्या में झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी. इसमें सात निश्चय से संबंधित झांकियां, जल जीवन हरियाली से संबंधित झांकियां, मध निषेध की झांकियां, बाल विवाह और दहेज के विरुद्ध सामाजिक संवाद से जुड़ी झांकियों को प्राथमिकता देने का दिशा निर्देश विभाग की ओर से दिया गया है.
यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर ललन सिंह का जोरदार स्वागत, कहा- यह जोश जरूरी है