पटना: राजधानी पटना (Patna) में कांग्रेस (Congress) कार्यालय सदाकत आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. इस मौके पर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha), कांग्रेस के सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह सहित कई नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता को किया नमन, कहा- बापू के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है
श्रद्धांजलि समारोह के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती है. इस अवसर पर हम लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हम सभी उन्हें नमन करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी ने देश आजाद करवाया था. निश्चित तौर पर अब जो हालात देश के हैं, उनसे लगता है कि गांधी के विचारों को खतरे में है. देशवासियों को एकजुट होकर महात्मा गांधी के विचारों की रक्षा करनी चाहिए.
''कौन महात्मा गांधी के भक्त हैं. कौन नाथूराम गोडसे के भक्त हैं. सवाल यह नहीं है कि सवाल यह है कि देश में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है. जिस तरह से महंगाई बढ़ी है. आम जनता इसको लेकर त्रस्त है, लेकिन वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है.''- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
ये भी पढ़ें- बापू की जयंती : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया समेत तमाम नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आवाज उठा रहे हैं. सरकार जानती है कि कहीं न कहीं उनकी नीतियों से जनता पूरी तरह से तंग आ चुकी है, लेकिन बावजूद इसके सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं वर्तमान सरकार ने ईगो पाल रखा है. यही कारण है कि महंगाई जैसे मुद्दे पर कोई ठोस कदम सरकार नहीं उठा रहा है जो कि देश के लिए दुर्भाग्य की बात है.