पटना: बिहार के पटना जिले में एक बार फिर नदियों का जलस्तर (Water level of River) खतरे के निशान से ऊपर आ गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी (Gandak River) का जलस्तर रीवा घाट में खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 28 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सोमवार से सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के अनाज का वितरण
खतरे के निशान से 120 सेंटीमीटर ऊपर
गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 120 सेंटीमीटर ऊपर था. जलस्तर में 23 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है. गंडक नदी का जलस्तर चटिया में खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर नीचे था. इसके जलस्तर में 25 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है.
जलस्तर बढ़ने की संभावना
बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लालबेगिया घाट में खतरे के निशान से 106 सेंटीमीटर नीचे था. इसके जलस्तर में 20 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. कमला बलान (Kamla Balan River) नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 46 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 31 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Mokama Road Accident: पुल से 20 फीट नीचे गिरी लग्जरी कार, बाल-बाल बचे सवार
खतरे के निशान से नीचे
कोसी नदी (Kosi River) का जलस्तर बसुआ में खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर नीचे था. इसके जलस्तर में 17 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. गंगा नदी का जलस्तर पटना के प्रमुख घाटों सहित सभी स्थानों पर खतरे के निशान से अभी नीचे है.
गंगा के प्रमुख घाट | खतरे का निशान | आज का जलस्तर (मीटर में) |
दीघा घाट | 50.45 | 46.40 |
गांधीघाट | 48.60 | 46.97 |
हाथीदह | 41.76 | 39.19 |
पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कई स्थानों पर 50 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है--
- बक्सर में 59 मिलीमीटर
- मुंगेर में 127 मिलीमीटर
- भागलपुर में 74 मिलीमीटर
- कहल गांव में 105 मिलीमीटर
- हाजीपुर में 89 मिलीमीटर
- बीरपुर में 61 मिलीमीटर
- कुर्सेला में 107 मिलीमीटर
- समस्तीपुर में 72 मिलीमीटर
16 जून को भी उफान पर थी नदियां
बता दें कि बीते 16 जून को भी नेपाल और बिहार के सीमावर्ती इलाके में हो रही बारिश के चलते गंडक, बागमती, कमला बलान समेत कई नदियां उफना पर आ गई थीं.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: बाढ़ पीड़ितों से मिले माले विधायक, कहा- 'सेमरा लबेदहा और मंझरिया को बचाने के लिए बने बांध'
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने गंडक नदी (Gandak River) के अधिकांश जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी. इसके साथ ही बागमती और अवधारा समूह की नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भी वर्षा होने की आशंका जताई थी.