पटनाः स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल किया गया. इस दौरान आयुक्त आनंद किशोर के साथ एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व रिहर्सल और ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास किया.
कमिश्नर ने दिए कई निर्देश
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड और झंडारोहण का फाइनल रिहर्सल किया गया. संबंधित अधिकारियों को कमिश्नर आनंद किशोर ने गांधी मैदान के सभी गेटों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी को मौजूद रहने के निर्देश दिए.
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
कमिश्नर आनंद किशोर ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों का उपयोग करने का आदेश भी दिया. इसके साथ ही गांधी मैदान की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही. वहीं गांधी मैदान के सभी गेटों पर एंबुलेंस की तैनाती करने के आदेश भी दिए.
प्राइवेट वाहनों के प्रवेश पर रोक
समारोह के दौरान ट्रैफिक रूट की जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्राइवेट वाहनों को अशोक राजपथ और डाक बंगला के पास ही रोक दिया जाएगा. गांधी मैदान और उसके आस-पास किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गांधी मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों में 10:30 बजे यानी कि कार्यक्रम समाप्ति के बाद यातायात सामान्य हो पाएगा.